IPL में 50 लाख में खरीदे गए इस खिलाड़ी ने करोड़ों में बोली लगने वाले खिलाड़ियों को दी करारी मात...दिल्ली कैपिटल्स की दिशा ही बदल दी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Mar, 2025 11:46 AM

ipl 2025 dc vs lsg vipraj nigam delhi capitals

दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर आई है, जिसमें 50 लाख रुपये के खिलाड़ी ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा से लाखों का नहीं, बल्कि करोड़ों का काम किया। विपराज ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि दिल्ली के क्रिकेट...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर आई है, जिसमें 50 लाख रुपये के खिलाड़ी ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा से लाखों का नहीं, बल्कि करोड़ों का काम किया। विपराज ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि दिल्ली के क्रिकेट की दिशा ही बदल दी। विपराज ने महज 15 गेंदों में 39 रन बनाकर एक ऐसा विस्फोटक प्रदर्शन किया, जो करोड़ों की सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों से भी कहीं बेहतर था। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में महज 50 लाख रुपये में खरीदे गए थे।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इस जीत में प्रमुख भूमिका निभाई विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने। दिल्ली की पारी के बारे में बात करें तो विपराज जब बैटिंग करने आए, तब टीम ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बना लिए थे। ऐसे में विपराज ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को जीत के बेहद करीब ला दिया। उन्होंने 15 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस शानदार पारी ने दिल्ली को लखनऊ के खिलाफ लक्ष्य की ओर अग्रसर किया।

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क, जिनकी सैलरी 9 करोड़ रुपये है, मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अभिषेक पोरेल, जिनकी सैलरी 4 करोड़ रुपये है, खाता भी नहीं खोल पाए। विपराज ने ऐसे खिलाड़ियों के लिए मिसाल पेश की, जिन्होंने बड़े बजट के बावजूद उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। आशुतोष शर्मा ने भी विपराज का बखूबी साथ दिया और अंत तक टिके रहे, जहां उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!