IPL 2025: RCB के लिए खिताब जीतना मुश्किल, ये 3 कमजोरियां बन सकती हैं रुकावट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Mar, 2025 12:25 PM

ipl 2025 difficult for rcb to win the title

आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

नेशलन डेस्क: आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है, वहीं दूसरी तरफ टीम के लिए आईपीएल 2025 में पहला खिताब जीतने की चुनौती भी बनी हुई है। आरसीबी को इस बार अपने पहले खिताब की तलाश है, लेकिन उनकी टीम में अभी भी कुछ कमजोरियां मौजूद हैं, जो उन्हें खिताब जीतने से रोक सकती हैं।

1. आरसीबी की तेज गेंदबाजी में कमी

आरसीबी के गेंदबाजों में जोश हेजलवुड सबसे प्रभावशाली विदेशी गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी वापसी चोट के बाद हुई है और उन्हें पूरी फिटनेस में लौटने के लिए कुछ समय चाहिए। इसके अलावा, लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज का आईपीएल में इम्पैक्ट पहले के मुकाबले कम रहा है। एनगिडी ने आखिरी बार 2021 में आईपीएल मैच खेला था और उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा। आरसीबी के पास और भी विदेशी गेंदबाज हैं जैसे नुवान तुषारा और रोमारियो शेफर्ड, लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है। टीम की तेज गेंदबाजी विभाग में एक सशक्त विदेशी विकल्प की कमी आरसीबी के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।

2. स्पिन गेंदबाजी का अनुभव कम

भारत में स्पिन गेंदबाजी अहम भूमिका निभाती है, और यही वो क्षेत्र है जहां आरसीबी को खासा नुकसान हो सकता है। उनके पास अनुभवपूर्ण और प्रभावी स्पिन गेंदबाजों की कमी है। अच्छे स्पिनर्स मिडिल ओवर में विकेट निकालने और मैच का रूख बदलने में सक्षम होते हैं, लेकिन इस सीजन में आरसीबी की टीम इस क्षेत्र में कमजोर दिखाई देती है। यदि टीम को आईपीएल 2025 में सफलता पाना है, तो उन्हें इस कमजोरी को दूर करने की सख्त जरूरत होगी।

3. ऑलराउंडर्स की संख्या और फॉर्म की समस्या

इस बार आरसीबी के पास सात ऑलराउंडर हैं, लेकिन ये भी उनके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी की फॉर्म हाल के समय में खराब रही है, जो टीम के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्हें लगातार हर मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा, लेकिन अगर उनका फॉर्म सही नहीं रहता तो टीम को बहुत नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, विदेशी ऑलराउंडर्स जैसे टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड को एक साथ खेलाना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों को ही खेलाने का मौका मिलेगा। इससे टीम की बैलेंस को भी खतरा हो सकता है।

आरसीबी का मजबूत पक्ष

हालांकि आरसीबी में कुछ कमजोरियां हैं, लेकिन टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। विराट कोहली, जो टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं, अपने अनुभव और क्षमता से किसी भी विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। उनके अलावा, रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम का मनोबल ऊंचा हो सकता है। वहीं, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. रजत पाटीदार (कप्तान)
  2. विराट कोहली
  3. स्वास्तिक चिकारा
  4. देवदत्त पडिक्कल
  5. जितेश शर्मा
  6. फिलिप सॉल्ट
  7. टिम डेविड
  8. क्रुणाल पंड्या
  9. लियाम लिविंगस्टोन
  10. जोश हेजलवुड
  11. भुवनेश्वर कुमार

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!