Mumbai Indians: Hardik Pandya के वापस आते ही Playing 11 से बाहर हो जाएगा ये खिलाड़ी!

Edited By Anu Malhotra,Updated: 29 Mar, 2025 03:56 PM

ipl 2025 gujarat titans mumbai indians ahmedabad hardik pandya

IPL 2025 का रोमांच अब और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर होने जा रहा है। इस मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण यह होगा कि मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी लगभग तय...

नेशनल डेस्क: IPL 2025 का रोमांच अब और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर होने जा रहा है। इस मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण यह होगा कि मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी लगभग तय है, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में बैन के कारण नहीं खेल पाए थे।

किस खिलाड़ी की होगी छुट्टी? 

हार्दिक पांड्या की वापसी के साथ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। एक तरफ जहां पांड्या का टीम में आना जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा। एक संभावना यह भी है कि विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को बाहर किया जा सकता है। मिंज ने पहले मैच में सिर्फ तीन रन बनाए थे और उनके प्रदर्शन से टीम को बहुत मदद नहीं मिली थी। मुंबई के पास बेहतरीन विकेटकीपर बैट्समैन रयान रिकेल्टन हैं, जो मिंज से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की पहली हार और टीम का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, और पूरी टीम महज 155 रन ही बना पाई थी। इसके बाद, चेन्नई ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है, और उसका नेट रन रेट माइनस 0.493 है।

मुंबई इंडियंस का स्क्वाड
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर, राज बावा, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉप्ले, मुजीब उर रहमान, बेवोन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कृष्णन श्रीजीत।

मुंबई इंडियंस के पास एक मजबूत टीम है, लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी से यह टीम और भी मजबूती पकड़ सकती है। अब देखना यह होगा कि मुंबई किस खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरती है और अपनी पहली जीत हासिल करती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!