IPL 2025: Rajasthan Royals के कैप्टन को एक गलती पड़ गई भारी, मैच जीतकर भी देना पड़ गया भारी फाइन

Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2025 11:38 AM

ipl 2025 rajasthan royals captain made a huge mistake

Ipl 2025 के 11वें मैच में RR (राजस्थान रॉयल्स) ने CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) को 6 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद टीम के कैप्टन रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया। पराग पर यह जुर्माना उनकी टीम द्वारा slow overrate के लिए लगाया गया।

नेशनल डेस्क: Ipl 2025 के 11वें मैच में RR (राजस्थान रॉयल्स) ने CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) को 6 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद टीम के कैप्टन रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया। पराग पर यह जुर्माना उनकी टीम द्वारा slow overrate के लिए लगाया गया।

आचार संहिता के तहत जुर्माना-
आईपीएल के एक बयान में कहा गया कि IPL की धीमी ओवर गति से संबंधित Code of conduct 2.22) के तहत यह जुर्माना लगाया गया। यह Rajasthan Royals  के लिए सीजन का पहला अपराध था। इसलिए, कप्तान रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

PunjabKesari

गुवाहाटी में शानदार जीत-
गुवाहाटी में रविवार को हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद वानिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट लिए और राजस्थान को मैच में 6 रन से जीत दिलाई।

क्या होता है slow overrate?

क्रिकेट में "धीमी ओवर गति" का मतलब है कि टीम निर्धारित समय में कम ओवर फेंकती है। एक मैच में प्रत्येक टीम को 20 ओवर (T20 मैचों में) या 50 ओवर (वनडे मैचों में) पूरे करने होते हैं, और इस समय सीमा के भीतर सभी ओवर फेंकने चाहिए।

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट्स में, प्रत्येक टीम को मैच के दौरान ओवरों को निर्धारित समय में पूरा करना होता है। अगर कोई टीम निर्धारित समय से अधिक समय लेती है, तो उसे धीमी ओवर गति के लिए सजा दी जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!