Shardul Thakur IPL 2025 Price: शार्दुल ठाकुर पर ऑक्शन में नहीं लगी 1 रुपए की बोली, अब लखनऊ देगी इतने करोड़ रुपये

Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Mar, 2025 02:28 PM

ipl 2025 shardul thakur ipl 2025 price shardul thakur

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सातवें मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा। शार्दुल, जो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, ने...

नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सातवें मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी ने एक बार फिर सबका ध्यान खींचा। शार्दुल, जो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, ने अपने IPL करियर में 100 विकेट पूरे किए हैं। मुकाबले के दौरान, शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने अपना आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल डाला। उनका गेंदबाजी प्रदर्शन इतना प्रभावी था कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने मैच अपने नाम कर लिया। शार्दुल ने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, और उनकी इस गेंदबाजी ने हैदराबाद की टीम को 200 रन का आंकड़ा पार करने से रोक दिया।

इससे पहले, हैदराबाद ने 190 रन का लक्ष्य सेट किया था, जिसके बाद लखनऊ ने शानदार बल्लेबाजी की। दूसरे ओवर में एडेन मार्क्रम के आउट होने के बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की जोड़ी ने जोरदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 43 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी की, जिसमें पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रन और मार्श ने 32 गेंदों पर 71 रन बनाए। इसके बाद डेविड मिलर और अब्दुल समद ने लखनऊ को 16.1 ओवर में मैच जिताने में मदद की।

शार्दुल की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। हालांकि, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल को किसी टीम ने भाव नहीं दिया था, और वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना चुके थे। लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। शार्दुल को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल किया, और अब वह आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के साथ पर्पल कैप की रेस में भी पहले स्थान पर हैं। लेकिन इस बीच आपको यह जानकर हैरानी होगी कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक बड़ा आश्चर्य सामने आया जब शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। एक समय में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे वह पूरी तरह से अनदेखे रह गए थे।

लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने एक बड़ा कदम उठाया और मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया। शार्दुल ने अपने बेस प्राइज के रूप में 2 करोड़ रुपये सेट किए थे, और लखनऊ ने उसी कीमत पर उन्हें अपनी टीम में जोड़ा। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!