Breaking




IPL 2025 Updated Schedule: BCCI ने अचानक बदला IPL मैच का शेड्यूल, जानें सबकुछ

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 04 Apr, 2025 06:20 PM

ipl 2025 updated schedule bcci suddenly changed the schedule of ipl matches

आईपीएल 2025 में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आमतौर पर डबल हेडर मैच सिर्फ शनिवार और रविवार को खेले जाते हैं लेकिन इस बार 8 अप्रैल को भी दो मैच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सुरक्षा कारणों के चलते...

नेशलन डेस्क: आईपीएल 2025 में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब मंगलवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आमतौर पर डबल हेडर मैच सिर्फ शनिवार और रविवार को खेले जाते हैं लेकिन इस बार 8 अप्रैल को भी दो मैच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सुरक्षा कारणों के चलते कोलकाता में खेले जाने वाले एक मुकाबले का समय बदलना पड़ा, जिससे इस दिन दो मैच तय हो गए।

किन टीमों के बीच होंगे मुकाबले?

8 अप्रैल 2025 को होने वाले आईपीएल मुकाबलों का शेड्यूल इस प्रकार है:

  1. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) – दोपहर 3:30 बजे, ईडन गार्डन्स, कोलकाता।

  2. पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – शाम 7:30 बजे, मुल्लांपुर स्टेडियम, चंडीगढ़।

पहले इस दिन सिर्फ पंजाब और चेन्नई के बीच मैच होना था लेकिन अब कोलकाता और लखनऊ के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा।

BCCI को क्यों बदलना पड़ा शेड्यूल?

कोलकाता के सुरक्षा अधिकारियों की सिफारिश पर BCCI ने 8 अप्रैल को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले को दोपहर 3:30 बजे कर दिया। इस बदलाव के कारण अब मंगलवार को पहली बार आईपीएल में दो मैच होंगे।

टीमों का अब तक का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

केकेआर ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले मैच में हार के बाद, टीम ने दूसरा मुकाबला जीत लिया लेकिन तीसरे मैच में उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, चौथे मुकाबले में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स को हराया।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

एलएसजी की टीम इस सीजन संघर्ष कर रही है। कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी खामोश है और उनकी कप्तानी में भी टीम कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई है।

  • पहले मुकाबले में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा।

  • दूसरे मैच में टीम ने जीत दर्ज की।

  • तीसरे मुकाबले में फिर से शिकस्त मिली।

  • तीन मैचों में केवल एक जीत के साथ एलएसजी इस समय अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।

क्या होगा मंगलवार के डबल हेडर का असर?

यह बदलाव आईपीएल 2025 को और रोमांचक बना सकता है। आमतौर पर हफ्ते के बीच में एक ही मैच होता है लेकिन अब मंगलवार को दो मुकाबले होंगे, जिससे फैंस को दोगुना मनोरंजन मिलेगा। साथ ही खिलाड़ियों के लिए यह नया अनुभव होगा क्योंकि यह पहली बार हो रहा है जब मंगलवार को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!