IPL 2025: विराट की जगह क्यों कप्तान बने रजत पाटीदार, हो गया बड़ा खुलासा

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 17 Mar, 2025 11:12 AM

ipl 2025 why did rajat patidar become captain in place of virat

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 सीजन एक अहम मोड़ पर है। इस बार विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी गई है। एक ऐसा समय जब RCB अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है

नेशनल डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 सीजन एक अहम मोड़ पर है। इस बार विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी गई है। एक ऐसा समय जब RCB अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में है, वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने रजत पाटीदार के कप्तान बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि रजत को कप्तान क्यों बनाया गया और विराट कोहली से क्यों नहीं मिली यह जिम्मेदारी।

विराट कोहली ने क्यों किया मना?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाने का फैसला किया है, लेकिन इसके पीछे एक दिलचस्प कारण है। RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने एक पॉडकास्ट में इस पर विस्तार से बात की। उन्होंने बताया कि कप्तान बनने के लिए रजत पाटीदार सबसे अच्छा विकल्प थे। जितेश ने कहा, "विराट भाई ने पिछले कुछ वर्षों से कप्तानी नहीं की है, और इस साल भी उन्होंने कप्तानी करने का मन नहीं बनाया था। टीम मैनेजमेंट ने विराट से पूछा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।" जितेश के अनुसार, विराट कोहली के निर्णय से यह साफ हो गया कि इस बार कप्तानी के लिए रजत पाटीदार को ही मौका मिलेगा।

रजत पाटीदार: RCB के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी

रजत पाटीदार ने पिछले कुछ वर्षों में RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यह उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें टीम की कमान सौंपी गई। जितेश शर्मा ने कहा, "रजत पाटीदार ने हमेशा टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन किए हैं। वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उनके पास कप्तानी की सारी खूबियां हैं। उन्हें कप्तान बनाना एक सही कदम है, और मैं उन्हें हर संभव मदद दूंगा।"

जितेश शर्मा का आईपीएल 2025 में प्रभाव

जितेश शर्मा ने आरसीबी से जुड़ने के बाद खुद को साबित किया है। आरसीबी ने उन्हें पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था। जितेश पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन अब वह RCB में दिनेश कार्तिक की जगह लेते हुए अपनी भूमिका निभाएंगे। जितेश शर्मा ने कहा, "मैं हमेशा रजत पाटीदार के साथ खेला हूं और मुझे यकीन है कि वह बहुत अच्छा नेतृत्व करेंगे। मैं उनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"

विराट कोहली का कप्तानी से रिटायरमेंट

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले ने RCB के फैंस को आश्चर्यचकित किया था। विराट कोहली ने खुद अपनी कप्तानी से हटने का निर्णय लिया था, और उन्होंने यह फैसला टीम के लिए सही समय पर किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रजत पाटीदार किस तरह से इस जिम्मेदारी को निभाते हैं और क्या वह RCB को आईपीएल 2025 में सफलता दिला पाते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!