दिसंबर बना IPO का हॉट महीना, 11 कंपनियों ने की अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा

Edited By Rahul Rana,Updated: 17 Dec, 2024 09:55 AM

ipo out in december 11 companies announced their listing plans

इस साल दिसंबर का महीना भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के लिए सबसे व्यस्त महीना साबित हो रहा है। सोमवार को करीब आधा दर्जन कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा की जिसके बाद इस साल अब तक लिस्टिंग के लिए आई कंपनियों की संख्या...

नेशनल डेस्क। इस साल दिसंबर का महीना भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) के लिए सबसे व्यस्त महीना साबित हो रहा है। सोमवार को करीब आधा दर्जन कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा की जिसके बाद इस साल अब तक लिस्टिंग के लिए आई कंपनियों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। निवेश बैंकरों का कहना है कि दिसंबर के अंत तक दो-तीन और आईपीओ आ सकते हैं।

2024 का सबसे व्यस्त महीना सितंबर

प्राइम डेटाबेस के अनुसार इस साल 2024 में एक महीने में सबसे ज्यादा आईपीओ सितंबर में आए थे जब 12 कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग की योजना बनाई थी। हालांकि सबसे ज्यादा रकम अक्टूबर में जुटाई गई थी। अक्टूबर में कुल 6 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 38,689 करोड़ रुपये जुटाए थे जो इस साल की सबसे बड़ी रकम थी।

नई कंपनियों ने IPO की तारीख और कीमतों का किया ऐलान

अब दिसंबर में और भी कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग की तारीख और आईपीओ के आकार की घोषणा की है। ये कंपनियां हैं:

: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी - 1,600 करोड़ रुपये का इश्यू
: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स - 840 करोड़ रुपये का इश्यू
: ट्रांसरेल लाइटिंग - 839 करोड़ रुपये का इश्यू
: सनातन टेक्सटाइल्स - 550 करोड़ रुपये का इश्यू
: कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स - 500 करोड़ रुपये का इश्यू
: ममता मशीनरी - 179 करोड़ रुपये का इश्यू

इनमें से कई आईपीओ मंगलवार को खुलने जा रहे हैं। ये सभी कंपनियां बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ जारी कर रही हैं, जिससे उन्हें पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।

बाजार में तेजी से कंपनियां बढ़ा रही हैं लिस्टिंग योजनाएं

उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले महीने शेयर बाजार में आई शानदार तेजी ने कंपनियों को अपनी लिस्टिंग योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। इसके अलावा कई आईपीओ एक साथ लॉन्च किए जा रहे हैं क्योंकि दिसंबर के अंत में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की सीमित भागीदारी की चिंता होती है। विदेशी निवेशकों की छुट्टियों के कारण कंपनियां आमतौर पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आईपीओ लाने से बचती हैं लेकिन इस बार ज्यादा आईपीओ जारी किए जा रहे हैं क्योंकि बाजार में सकारात्मक माहौल है।

बता दें कि दिसंबर का महीना इस साल आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त साबित हो रहा है और बाजार में तेजी के कारण कंपनियां अपने लिस्टिंग प्लान्स को जल्द ही लॉन्च करने की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। अब तक कुल 11 कंपनियों ने आईपीओ की योजना की घोषणा की है और इस ट्रेंड के जारी रहने की संभावना है। निवेशकों को इन आईपीओ के जरिए अच्छे अवसर मिलने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!