Edited By Pardeep,Updated: 26 Nov, 2024 06:04 AM
महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव के बाद आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को फिर से महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बना दिया है। यह आदेश सोमवार शाम को गृह विभाग द्वारा जारी किया गया।
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव के बाद आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को फिर से महाराष्ट्र का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बना दिया है। यह आदेश सोमवार शाम को गृह विभाग द्वारा जारी किया गया।
विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के आदेश पर रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटा दिया गया था। और उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार वर्मा को डीजीपी नियुक्त किया गया था। वर्मा को चुनाव समाप्त होने तक डीजीपी पद पर बने रहना था, जबकि शुक्ला को इस दौरान अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था। महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के प्रमुख नाना पटोले की मांग के बाद शुक्ला को पद से हटाया गया था।