IRCTC चलाएगा सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन, 12 मई से शुरू होगी यात्रा

Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 02:50 PM

irctc will run a special train for the journey to 7 jyotirlingas

12 मई से सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू हो रही है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) इसके लिए अमृतसर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा।  यह यात्रा 12 रातों और 13 दिनों की होगी, जिसमें यात्रियों को खानपान और रहने की पूरी सुविधा मिलेगी।

नेशनल डेस्क. 12 मई से सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा शुरू हो रही है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) इसके लिए अमृतसर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा।  यह यात्रा 12 रातों और 13 दिनों की होगी, जिसमें यात्रियों को खानपान और रहने की पूरी सुविधा मिलेगी।

IRCTC के डिप्टी डायरेक्टर वायु शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा के दौरान यात्रियों को सात पवित्र ज्योतिर्लिंगों- महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का मार्ग अमृतसर, जालंधर सिटी, लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी और अजमेर सहित कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा। यात्रियों को इन स्टेशनों पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी। यह यात्रा 12 मई को शुरू होगी और 24 मई को वापस अमृतसर लौटेगी।

नई दिल्ली से कटड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

उत्तर रेलवे द्वारा आज से अगले चार दिनों तक नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेन (04085/04086) चलाई जाएगी। यह ट्रेन कुल आठ फेरे लगाएगी (चार अप और चार डाउन)।

यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 2:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन 29, 30, 31 मार्च और 1 अप्रैल को कटड़ा से सुबह 7:30 बजे वापसी की दिशा में प्रस्थान करेगी और रात 8:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!