mahakumb

ISRO ने कहा- प्रोबा-3' मिशन के लिए उल्टी गिनती सुचारू रूप से बढ़ रही आगे

Edited By Radhika,Updated: 05 Dec, 2024 04:35 PM

isro said countdown for  proba 3  mission is progressing smoothly

ISRO ने गुरूवार को कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के ‘प्रोबा-3' मिशन की शुरुआत के लिए 8.5 घंटे की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। इसरो ने मूल रूप से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ‘प्रोबा-3' को बुधवार शाम 4.08 बजे यहां स्थित लॉन्च सेंटर से...

नेशनल डेस्क: ISRO ने गुरूवार को कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के ‘प्रोबा-3' मिशन की शुरुआत के लिए 8.5 घंटे की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। इसरो ने मूल रूप से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ‘प्रोबा-3' को बुधवार शाम 4.08 बजे यहां स्थित लॉन्च सेंटर से प्रोडजेक्टेड करने की योजना बनाई थी। हालांकि, प्रक्षेपण से कुछ देर पहले ही यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अनुरोध के बाद इसरो ने ‘पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3' के प्रक्षेपण का समय पुनर्निधारित करते हुए इसे पांच दिसंबर शाम चार बजकर चार मिनट पर प्रक्षेपित किया जाना तय किया।

PunjabKesari

satellite propulsion system में विसंगति पाए जाने के बाद प्रक्षेपण को पुनर्निर्धारित किया गया। इसरो ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3 मिशन। उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रक्षेपण का समय पांच दिसंबर को शाम चार बजकर चार मिनट निर्धारित है। पीएसएलवी-सी59 के ईएसए के ‘प्रोबा-3' उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने की तैयारी के साथ अवलोकन के लिए बने रहें।'' इसरो ने एक अद्यतन जानकारी में कहा कि पीएसएलवी-सी59 के ईएसए के ‘प्रोबा-3' उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की उल्टी गिनती सुचारू रूप से जारी है। इसकी वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) को ईएसए से यह ऑर्डर मिला है।

 प्रोबा-3 (प्रोजेक्ट फॉर ऑनबोर्ड एनाटॉमी) में दो उपग्रह - कोरोनाग्राफ (310 किलोग्राम) और ऑकुल्टर (240 किलोग्राम) हैं। इसमें दो अंतरिक्ष यान एक साथ उड़ान भरेंगे तथा सूर्य के बाहरी वातावरण कोरोना का अध्ययन करने के लिए एक मिलीमीटर तक सटीक संरचना बनाएंगे। ईएसए ने कहा कि कोरोना सूर्य से भी ज्यादा गर्म है और यहीं से अंतरिक्षीय वातावरण की उत्पत्ति होती है। यह व्यापक वैज्ञानिक और व्यावहारिक रुचि का विषय भी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!