15 अगस्त से पहले अंतरिक्ष में एक और कदम, इसरो की नजर से अब नहीं बच पाएंगे दुश्मन

Edited By vasudha,Updated: 08 Aug, 2021 01:54 PM

isro to launch eos 03 satellite on august 12

15 अगस्त से पहले  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत को गौरवान्वित करने जा रहा है।  इसरो अगले सप्ताह यानी कि 12 अगस्त को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का...

नेशनल डेस्क: 15 अगस्त से पहले  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) भारत को गौरवान्वित करने जा रहा है।  इसरो अगले सप्ताह यानी कि 12 अगस्त को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण करेगा। 

PunjabKesari

इसरो ने कहा कि प्रक्षेपण 12 अगस्त को सुबह पांच बजकर 43 मिनट पर किया जाएगा। हालांकि यह मौसम संबंधी स्थिति पर निर्भर करेगा। ईओएस-03 अति उन्नत उपग्रह है जिसे जीएसएलवी एफ 10 यान की मदद धरती की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इस सैटेलाइट से आनेवाले समय में बारिश, विकास, किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

PunjabKesari

 चंद्रयान 2 मिशन के बाद GSLV Mk III – (लॉन्च वेहिकल) के जरिए लॉन्च होने वाली ये दूसरी संचालित उड़ान होगी। ये एक अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट है जो सिर्फ और सिर्फ भारत की जमीन और उसके सीमाओं पर अंतरिक्ष से नजर रखेगा। रॉकेट EOS-3/GISAT-1 सैटेलाइट को जियोस्टेशनरी ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। जहां पर ये 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर धरती का चक्कर लगाता रहेगा। कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस मिशन को रोक दिया गया था। अब एजेंसी इसे फिर से लांच करेगी।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!