Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Mar, 2025 04:37 PM

मेरठ में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें प्रेम, धोखा और साजिश का घातक मेल सामने आया। यह घटना एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी, जिसे अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया।
नेशनल डेस्क: मेरठ में एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें प्रेम, धोखा और साजिश का घातक मेल सामने आया। यह घटना एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी, जिसे अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया।
Snapchat पर शुरू हुई साजिश
मुख्य आरोपी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे से बातचीत करते थे। मुस्कान ने कई फर्जी आईडी बना रखी थीं, जिनका इस्तेमाल वह सौरभ की हत्या के लिए साहिल को उकसाने के लिए करती थी। उसने साहिल को यह विश्वास दिलाया कि अगर वह सौरभ को मार देगा, तो उसकी दिवंगत मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल, जो अपनी मां ज्योति को बेहद प्यार करता था, इस छलावे में आ गया।
मुस्कान ने एक और फर्जी आईडी बनाकर खुद को सौरभ के रूप में पेश किया और ऐसे संदेश लिखे जिससे लगे कि सौरभ खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और उसके माता-पिता उसकी हत्या करना चाहते हैं। यह सब इस योजना का हिस्सा था ताकि हत्या के बाद शक उसके परिजनों पर जाए और मुस्कान व साहिल को बचाया जा सके।
शिमला में पति-पत्नी के रूप में बिताए दिन
हत्या की साजिश लंबे समय से चल रही थी। इस दौरान, मुस्कान और साहिल ने शिमला में खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा लिया। दोनों खुलकर एक साथ रहना चाहते थे और सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे।
सौरभ की हत्या और शव के टुकड़े
सौरभ, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ जन्मदिन मनाने मेरठ आया था, अपने पासपोर्ट रिन्यू के लिए भी यहां पहुंचा था लेकिन 3 मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। जब वह बेहोश हो गया, तो उसने साहिल को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर चाकुओं से सौरभ पर ताबड़तोड़ वार किए, फिर बाथरूम में जाकर उसकी गर्दन और हाथ काट दिए। हत्या के बाद, दोनों ने शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। घंटाघर से एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम खरीदा गया, जिसमें शव के हिस्सों को डालकर उसे सीमेंट और डस्ट से सील कर दिया गया। पुलिस ने जब इस ड्रम को बरामद किया, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल के संबंध 2021 से ही विवादों में थे। एक बार मकान मालिक ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था और सौरभ को इसकी जानकारी दी थी। इस घटना के बाद सौरभ ने तलाक लेने का मन बना लिया था।
मुस्कान की मां ने भी अपनी बेटी के चरित्र पर सवाल उठाए और कहा कि सौरभ उससे अंधे प्रेम में था। वहीं अब ब्रह्मपुरी पुलिस इस मामले में जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कड़ी पैरवी की जाएगी ताकि आरोपियों को कठोरतम सजा मिल सके।