दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर, कई इलाकों में आज भी AQI 450 के पार

Edited By Rahul Rana,Updated: 14 Nov, 2024 08:22 AM

it is difficult to breathe in delhi aqi 450

दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता (AQI) लगातार खराब होती जा रही है और हालात गंभीर बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 432 तक गिर गया, जोकि 'गंभीर' श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह AQI 418 था। इसका मतलब है कि हवा में प्रदूषण...

नेशनल डेस्क। दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता (AQI) लगातार खराब होती जा रही है और हालात गंभीर बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 432 तक गिर गया, जोकि 'गंभीर' श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह AQI 418 था। इसका मतलब है कि हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि यह स्वास्थ्य के लिए खतरे की तरह है।

गंभीर AQI स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI गंभीर दर्ज किया गया है। AQI 400 से ऊपर होना बेहद खतरनाक होता है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बेहद खतरनाक है।

दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्से आज भी धुंध (स्मॉग) की मोटी चादर में लिपटे हुए हैं। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।

गंभीर AQI वाले इलाकों के नाम

दिल्ली के 14 प्रमुख इलाकों में औसत AQI 450 के ऊपर दर्ज किया गया है। इन इलाकों में शामिल हैं:

आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी, विवेक विहार, वजीरपुर। इन इलाकों में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक हो गया है कि यहां सांस लेना भी मुश्किल हो सकता है।

क्या करें?

विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रदूषण में बाहर जाने से बचना चाहिए, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर ही रहना चाहिए। अगर बाहर जाना जरूरी हो, तो मास्क पहनकर ही निकलें और आंखों में जलन या सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

वर्तमान में दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार के कोई संकेत नहीं हैं, इसलिए यह स्थिति आने वाले दिनों तक जारी रह सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!