बाबा विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचना होगा आसान, आम लोगों के लिए शुरु हो रही यह खास सुविधा

Edited By Radhika,Updated: 06 Jan, 2025 12:49 PM

it will be easy to reach baba vishwanath temple

2025 में बाबा विश्वकनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए नया रोपवे बन रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को जाम में फंसने की चिंता नहीं होगी और समय की बचत होगी। इसका मतलब यह है कि अब कम समय में दर्शन कर वापस आ...

नेशनल डेस्क: 2025 में बाबा विश्वकनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। मंदिर तक पहुंचने के लिए नया रोपवे बन रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को जाम में फंसने की चिंता नहीं होगी और समय की बचत होगी। इसका मतलब यह है कि अब कम समय में दर्शन कर वापस आ सकेंगे।

कैंट रेलवे स्टेशन से मंदिर के पास तक बनने वाले इस रोपवे के पहले चरण का काम अब पूरा होने जा रहा है। रोपवे का निर्माण एनएचएआई की एक कंपनी, एनएचएलएमएल कर रही है। कंपनी के सीईओ प्रकाश गौड़ ने बताया कि इस दो किमी लंबे रूट का निर्माण पूरा हो चुका है।

PunjabKesari

केबल लगाने का काम पूरा करके केबल कार लगाई जा रही हैं। जल्द ही रोपवे और केबल कार शुरु की जाएगी। इस रास्ते में तीन स्टेशन आएंगे। इस तरह नए साल में काशी विश्‍वनाथ मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलने जा रही है। इसमें तीन स्‍टेशन पड़ेंगे। पहला स्टेशन कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होगा, दूसरा विद्यापीठ और तीसरा रथयात्रा स्टेशन होगा।

PunjabKesari

नए साल में प्रयागराज के संगम में रोपवे निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी को अवार्ड कर दिया गया है और 2026 तक काम पूरा किया जाएगा। यह रोपवे शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प तक चलेगा, जिसमें सिर्फ दो स्टेशन होंगे – शंकर विमान मंडपम और त्रिवेणी पुष्प। इस 2.2 किमी लंबे रोपवे में बीच में कोई स्टेशन नहीं होगा, लेकिन बीच में तीन टावर बनाए जाएंगे। आजकल संगम तक पहुंचने में करीब 30 मिनट लगते हैं, लेकिन रोपवे से यह यात्रा सिर्फ 7 मिनट में पूरी हो जाएगी। हर साल करीब 5 करोड़ श्रद्धालु संगम आते हैं, और इस नए रोपवे से उन्हें यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!