6,000 से कम प्राइज़ और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ itel Zeno 10

Edited By Radhika,Updated: 09 Jan, 2025 06:29 PM

itel zeno 10 launched with price less than 6 000 and amazing features

itel Zeno 10 को भारत में ब्रांड के नए एंट्री-लेवल फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह Zeno सीरीज का पहला मॉडल है। एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वहीं इसके अन्य वेरिएंट्स ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं।

गैजेट डेस्क: itel Zeno 10 को भारत में ब्रांड के नए एंट्री-लेवल फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। यह Zeno सीरीज का पहला मॉडल है। एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। वहीं इसके अन्य वेरिएंट्स ऑफलाइन भी उपलब्ध हैं। डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और अन्य विशेषताओं के बारे में-  

PunjabKesari

itel Zeno 10 स्पेसिफिकेशन-

  • itel Zeno 10 में 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दिया है।
  • यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा।
  • फोन दो कॉन्फ़िगरेशन- 3GB + 64GB और 4GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है।
  • यह  हैंडसेट Android 14 (Go Edition) पर चलता है।
  • इसमें LED फ्लैश और AI लेंस के साथ 8MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का का कैमरा दिया है।
  • इस हैंडसेट में 5000mh की बैटरी दी है।
  • यूजर्स को इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट कनेक्टिविटी का लुत्फ भी उठा सकते हैँ।

PunjabKesari

प्राइज़ और कलर ऑप्शन-

भारत में itel Zeno 10 की कीमत 3GB + 64GB मॉडल के लिए 5,999 रुपये से शुरू होती है। हैंडसेट 4GB + 64GB वैरिएंट में भी उपलब्ध है। Amazon पर ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है। इन फोन को खरीदने पर आप  इसे किसी भी बैंक कार्ड पर खरीदने पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकता है। इस हैंडसेट को फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल रंगों में खरीदा जा सकता है। कंपनी बॉक्स में एक मुफ़्त बैक कवर/केस भी दे रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!