Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Jul, 2021 10:07 AM
![j k 3 terrorists killed by security forces in pulwama encounter](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_7image_10_06_459028970pulwama-encounter-ll.jpg)
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आधी रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथ बुधवार को बड़ी सफलता लगी। सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी एक घर में छिपे हुए थे।
नेशनल डेस्क: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आधी रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथ बुधवार को बड़ी सफलता लगी। सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। तीनों आतंकी एक घर में छिपे हुए थे।
सुरक्षा बलों को मंगलवार रात खबर मिली थी कि पुलवामा में आतंकियों का एक दल अपने किसी संपर्क सूत्र सेे मिलने आया है जिसके बाद पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_15_347690395jk.jpg)
खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने उनको चारों तरफ से घेर लिया। आतंकी भागने न पाए इसलिए इलाके की नाकाबंदी कर दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_15_185377705pulwama-encounter.jpg)