mahakumb
budget

कश्मीर में Har Ghar Tiranga की गूंज ! देशभक्ति का उत्साह चरम पर, तिंरगा लिए रैलियां निकाल रहे हजारों लोग (PICS)

Edited By Tanuja,Updated: 13 Aug, 2023 02:14 PM

j k tiranga rally held under meri maati mera desh campaign

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद जम्मू-कश्मीर में हर घर तिंरगा अभियान को लेकर बेदह उत्साह नजर आ रहा है। यहां देशभक्ति का रंग...

 नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद जम्मू-कश्मीर में हर घर तिंरगा अभियान को लेकर बेदह उत्साह नजर आ रहा है। यहां देशभक्ति का रंग देखकर पड़ोसी देश पाकिस्तान तिलमिला रहा है। नियंत्रण रेखा से सटे सीमांत गांवों से लेकर आतंक के गढ़ रहे दक्षिण कश्मीर में तिरंगा रैलियों की धूम है। हर तरफ गूंजते देशभक्ति के  तराने साफ संदेश देते हैं कि आम कश्मीरी आतंक और अलगाव की पीड़ा से आजादी पाकर देश के स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में खो जाने को बेताब हैं।इन रैलियों में युवाओं और आम शहरियों की भागेदारी साफ संकेत दे रही है कि यहां सब बदल चुका है। इसके साथ ही देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों की याद में कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।

PunjabKesari

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान का दिखा असर
 प्रदेश सरकार ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत सभी शहरों में तिरंगा रैलियां निकालने का आह्वान किया था। इसका खासा असर भी दिखा। कश्मीर में बीते तीन दिनों से जगह-जगह तिरंगा रैलियां निकल रही हैं। हिंदोस्तान जिंदाबाद, बलिदानियों को सलाम, यह मुल्क हमारा है-इसकी हिफाजत हम करेंगे जैसे नारे लगाते छात्रों व युवाओं की टोलियां नजर आ रही हैं।

 

PunjabKesari

पाकिस्तान हो रहा परेशान
वैश्विक मंचों पर कश्मीर का रोना रोने वाला पाकिस्तान कश्मीर में हर घर तिंरगा अभियान का असर देख हैरान परेशान है। यहां  हजारों लोग   तिंरगा लिए पैदल व बाइक रैलियां निकाल रहे हैं।  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर में एक विशाल 'तिरंगा' रैली में हिस्सा लिया और कहा कि केंद्र-शासित प्रदेश के युवा राष्ट्रीय ध्वज से प्यार करते हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर आयोजित रैली में सिन्हा ने प्रत्यक्ष तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दावा करते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने के लिये कोई नहीं बचेगा, उन्हें इस रैली में लोगों की भीड़ देखनी चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ''वे, जो कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में तिरंगा उठाने वाला कोई नहीं बचेगा, उन्हें समझ आ गया होगा कि जम्मू-कश्मीर का हर युवा राष्ट्रीय ध्वज को उतना ही प्यार करता है, जितना देश के किसी अन्य हिस्से के लोग।''   सिन्हा ने कहा, "एक समय था जब कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया गया था लेकिन आज वे राष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है...।" सिन्हा ने कहा कि उन्हें गर्व और संतुष्टि महसूस हो रही है कि रैली में न केवल प्रशासन और सुरक्षा बलों के लोग मौजूद थे बल्कि कश्मीर के आम लोगों ने भी इसमें भाग लिया।

 

बडगाम में तिरंगा रैली निकाली
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें खिलाड़ियों, एनजीओ स्वयंसेवकों और सुरक्षा कर्मियों सहित सभी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया। रैली के मद्देनजर बडगाम स्टेडियम से पुराने बस स्टैंड तक जुलूस निकालते समय प्रतिभागियों ने तिरंगा लहराया। जिलाधिकारी अक्षय लाब्रू ने कहा, " हमें वास्तव में लोगों की संख्या में कटौती करनी पड़ी क्योंकि भारी भीड़ जुट रही थी और सड़कों पर जगह सीमित थी। तिरंगा रैली के दौरान पूरे बडगाम शहर में जय हिंद के नारे सुने जा सकते थे।" बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अगस्त को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है।   

PunjabKesari
 

अनंतनाग में 400 फीट लंबा तिरंगा लेकर निकले स्कूली छात्र 
आतंक के गढ़ रहे अनंतनाग के गांव सादीवारा में स्कूली छात्रों ने 400 फीट लंबा तिरंगा लेकर रैली निकाली। इसमें ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस रैली के आयोजन में प्रमुख निभाने वाले गांव के सरपंच फारूक अहमद गनई ने कहा कि यह रैली किसी एक का विचार नहीं बल्कि पूरे गांव की सोच को प्रदर्शित करता है।12 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में निकाली 'मेरी माटी, मेरा देश' तिरंगा रैली निकाली गई थी। इस रैली में लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!