Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jan, 2025 01:46 PM
जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक 17 साल की किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। वहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि लड़की गर्भवती है। यह सुनकर परिवार वाले हैरान रह गए।
नेशनल डेस्क। जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक 17 साल की किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। वहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि लड़की गर्भवती है। यह सुनकर परिवार वाले हैरान रह गए।
जब घरवालों ने लड़की से सच्चाई पूछी तो उसने रोते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उसने खुलासा किया कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
यह भी पढ़ें: Shocking ! जम्मू में फिल्मी अंदाज में युवक का अपहरण, मारपीट का CCTV आया सामने
शादी का वादा कर करता रहा दुष्कर्म
किशोरी ने बताया कि उसकी दोस्ती आकाश नाम के युवक से थी। एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो आकाश मौके का फायदा उठाकर घर आया। उसने शादी का वादा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आकाश लगातार उसके साथ गलत हरकतें करता रहा। इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई। जब उसने यह बात आकाश को बताई तो उसने कहा कि वह जल्द शादी करेगा। लेकिन कुछ दिनों बाद आकाश ने बात करना बंद कर दिया।
दो हफ्ते पहले लड़की ने आकाश से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इस वजह से लड़की ने मानसिक तनाव में आकर जहर खा लिया।
यह भी पढ़ें: बिना RC ड्राइविंग के दौरान आपको भरना पड़ सकता है हजारों का चालान! बचने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया है।
वहीं इस घटना ने समाज में जागरूकता बढ़ाने और लड़कियों को सुरक्षा के लिए कदम उठाने की जरूरत को फिर से उजागर किया है।