Edited By Rahul Singh,Updated: 07 Sep, 2024 10:05 AM
शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक 200 मीटर पहले पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब 5:50 बजे की है।
Jabalpur Train Derailed : शनिवार सुबह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जब सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक 200 मीटर पहले पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह करीब 5:50 बजे की है।
ट्रेन इंदौर से जबलपुर की ओर आ रही थी और प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर बढ़ रही थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिसके कारण कोई गंभीर हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें जल्द ही उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के तुरंत बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और मामले की पूरी जानकारी जल्द ही प्रदान की जाएगी।