mahakumb

शब-ए-बारात की छुट्टी के चलते 10वीं-12वीं की परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Feb, 2025 02:08 PM

jac10th 12th exam postponed due shab e barat holiday

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शब-ए-बारात के मौके पर राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टी के कारण 23 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं नई तारीख 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शब-ए-बारात के मौके पर राज्य सरकार द्वारा घोषित छुट्टी के कारण 23 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं नई तारीख 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

क्या परीक्षा स्थगित हुई हैं?
JAC के बयान के अनुसार, 10वीं के लिए क्षेत्रीय भाषाओं - खड़िया, खोरठा, कुर्माली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होनी थी, जबकि 12वीं के लिए अनिवार्य मुख्य भाषा का पेपर था। अब ये सभी परीक्षाएं 4 मार्च को आयोजित की जाएंगी।

मंगलवार से शुरू हो गई हैं परीक्षाएं 
झारखंड में कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से शुरू हो चुकी हैं। इन परीक्षाओं में कुल 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। राज्य भर में परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, और नकल रोकने के लिए कई कड़े नियम लागू किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

JAC की अपील
JAC ने स्पष्ट किया है कि केवल 23 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया गया है, जबकि बाकी सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय के अनुसार ही होंगी। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट और अपने स्कूलों से जानकारी प्राप्त करें।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!