mahakumb

Jaipur: 'एक दिन मर जाऊं...' भजन पर नाचते-नाचते 45 साल के शिक्षक की मौत, देखें Video

Edited By Yaspal,Updated: 04 Aug, 2024 05:57 PM

jaipur 45 year old teacher dies while dancing to the bhajan  ek din mar jaoon

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक टीचर की ‘एक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा...’ भजन पर नाचते-नाचते अचानक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सेकंड पहले जो शख्स खुशी से झूम रहा था

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक टीचर की ‘एक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा...’ भजन पर नाचते-नाचते अचानक मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सेकंड पहले जो शख्स खुशी से झूम रहा था। वह अचानक से गिरा और वहीं दम तोड़ दिया। दरअसल, मृतक के बड़े भाई के रिटायरमेंट पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शिक्षक डांसर के साथ खुशी से झूम रहा था। नाचते-नाचते अचानक वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा। गिरने के बाद शिक्षक बाद वापस खड़ा नहीं हो पाया

भैंसलाना में शुक्रवार रात को जालबाली बालाजी मंदिर में बड़े भाई के सेवानिवृत होने पर भजन संध्या का कार्यक्रम था। इस मौके पर 45 वर्षीय शिक्षक मन्नाराम जाखड़ भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह ही पैतृक गांव भैंसलाना में आए थे।  बड़े भाई मंगल जाखड़ जो मुंडोती के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से बतौर शिक्षक पद से रिटायर हुए उन्हें बधाई दी।  शिक्षक मन्नाराम भक्तिमय माहौल में खुद को नहीं रोक सके और शुरू के चार-पांच भजनों पर खूब नाचे और फिर थोड़ी देर बाद बैठ गए।


फिर रात करीब 12 बजे गायकों ने 'इक दिन मर जाऊं ला कानूड़ा, ध्हारी मुस्कान के मारे...'  भजन पर मन्नाराम फिर नाचने लगे लेकिन कुछ ही पलों में नीचे गिर पड़े। हालांकि, पहले लोगों ने इसे नृत्य का ही हिस्सा समझा, लेकिन कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और उन्हें सांस देने का प्रयास किया। इसके बाद तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिक्षक की मौत की खबर से पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. एकाएक हुई इस घटना पर किसी को यकीन तक नहीं हो रहा है. रिटायरमेंट पर शनिवार को बालाजी महाराज की सवामणी का कार्यक्रम होना था लेकिन अब चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में जिम करन के दौरान एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं, शनिवार को आगरा से ग्वालियर जा रही प्राइवेट बस में ड्राइवर को चलती बस में हार्ट अटैक आ गया था।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!