mahakumb

इस दिग्गज खिलाड़ी की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत, खेल जगत में मचा हड़कंप (VIDEO)

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Feb, 2025 06:28 PM

jaipur mohit sharma heart attack

भारत में दिल के दौरे के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो न केवल खेल जगत को शोक में डालने वाली है, बल्कि यह स्थिति स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता और जागरूकता की अहमियत भी बयां करती है। चंडीगढ़ में एक...

नेशनल डेस्क: भारत में दिल के दौरे के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो न केवल खेल जगत को शोक में डालने वाली है, बल्कि यह स्थिति स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता और जागरूकता की अहमियत भी बयां करती है। चंडीगढ़ में एक एथलीट के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे पूरे खेल जगत में हड़कंप मच गया।
यह घटना चंडीगढ़ की एक ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैंपियनशिप के दौरान घटित हुई, जहां 21 वर्षीय मोहित शर्मा वुशु के मुकाबले में भाग ले रहे थे। मोहित ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था और दूसरे राउंड में भी वह आगे बढ़ रहे थे। लेकिन मैच के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह रिंग में गिर पड़े। रिफरी ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मोहित की जान जा चुकी थी। उनके दिल ने अचानक काम करना बंद कर दिया था और हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई।

चंडीगढ़ में सरकारी अस्पताल में हुआ निधन

मोहित को तुरंत चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसे देख कर सभी हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में मोहित को रिंग में गिरते हुए देखा जा सकता है, और कुछ ही पल में उनकी मौत की पुष्टि हो जाती है।


 



मोहित की फिटनेस और जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

मोहित शर्मा एक मजबूत और फिट एथलीट थे। वह जयपुर के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन भी थे और वुशु में अपनी अच्छी पहचान बना चुके थे। उनका शरीर पूरी तरह से चुस्त और सक्रिय था, फिर भी उनके साथ ऐसा हादसा हुआ, जिससे यह साबित होता है कि हार्ट अटैक किसी भी उम्र और स्थिति के व्यक्ति को हो सकता है।

वुशु चैंपियनशिप के आयोजक दीपक कुमार का बयान

इस घटना के बारे में वुशु चैंपियनशिप के आयोजक दीपक कुमार ने बताया कि मोहित शर्मा पहले राउंड में विजेता रहे थे और दूसरे राउंड में भी वह आगे बढ़ रहे थे, लेकिन रिंग में प्रवेश करते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह गिर पड़े। उनका कहना था कि मोहित की मौत हो चुकी थी।

मोहित के परिवार को मिली दुखद खबर

इस दुखद घटना की जानकारी मोहित के परिवार को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। परिवार को शव सौंपे जाने से पहले पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!