फर्जी IAS का भंडाफोड़, 14 लोगों को Vidhan Sabha में नौकरी दिलाने के नाम पर लगा चुका लाखों का चूना

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 21 Mar, 2025 04:14 PM

jaipur police arrested fake ias officer

जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर छात्रों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। इस गिरोह ने अब तक 14 छात्रों से लगभग 70 लाख रुपये ठग लिए हैं। पुलिस ने दीपक जैन नामक आरोपी को...

नेशनल डेस्क। जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर छात्रों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। इस गिरोह ने अब तक 14 छात्रों से लगभग 70 लाख रुपये ठग लिए हैं। पुलिस ने दीपक जैन नामक आरोपी को मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में दबिश देकर गिरफ्तार किया है और अब उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें: चीटोज़ार्ड चीटो की नीलामी ने बनाया नया Record, 77 लाख रुपये में बिका, बन गया कलेक्टर Item!

 

आरोपी आगरा से हुआ गिरफ्तार 

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर दीपक जैन (50) को आगरा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दीपक जैन ने 2021 में सचिवालय के पास फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर कुछ छात्रों से मुलाकात की और उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया था।

PunjabKesari

 

 

70 लाख रुपये का लगाया चूना

वहीं 2023 में इस मामले में एक शिकायत दर्ज की गई थी जब इंडियन आर्मी के रिटायर्ड जवान मानसिंह ने बताया कि उनका भाई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अनिल कुमार मीणा से हुई जिसने उसे अपने संपर्कों से मिलवाया। इन लोगों ने खुद को बड़े अधिकारी बताते हुए छात्रों को विधानसभा और सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद इन लोगों ने छात्रों से लगभग 70 लाख रुपये ठग लिए और फर्जी ऑफर लेटर भी जारी कर दिए।

इस मौके पर पुलिस ने बताया कि इस ठगी के पीछे सुनील शर्मा और उसके साथी का मास्टरमाइंड नेटवर्क था। इन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी आईएएस अधिकारी और डॉक्टर को हायर किया था। फर्जी ऑफर लेटर देने के बाद छात्रों को दीपक जैन से मिलवाया जाता था ताकि उन्हें यह विश्वास हो सके कि यह सारी प्रक्रिया असली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!