Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Feb, 2025 03:24 PM
![jaipur while fighting the bull entered the low floor bus](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_22_596925248ipiccy5-ll.jpg)
राजस्थान में जयपुर के हरमाड़ा इलाके में 2 सांडों की लड़ाई एक लो फ्लोर बस पर भारी पड़ गई और उसमें सवार यात्रियों की जान सांसत में आ गई। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। वहीं, अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेशनल डेस्क: राजस्थान में जयपुर के हरमाड़ा इलाके में 2 सांडों की लड़ाई एक लो फ्लोर बस पर भारी पड़ गई और उसमें सवार यात्रियों की जान सांसत में आ गई। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी। वहीं, अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की एक लो-फ्लोर बस सीकर-जयपुर हाईवे पर टोडी मोड़ बस अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए बस के पास आ गए। एक सांड लो-फ्लोर बस में घुस गया और दूसरा दरवाजे पर खड़ा उससे लड़ता रहा। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस में मौजूद सवारियों ने किसी तरह से उतरकर जान बचाई।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_23_380131637520.jpg)
वीडियो में बस का चालक व परिचालक भी चालक दरवाजे से कूदकर बस से भागते नजर आ रहे हैं। रात लगभग साढ़े आठ बजे यह ड्रामा आधे घंटे चला उसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह सांडों को अलग किया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_24_1307674128596.jpg)
वीडियो में सांडों की लड़ाई में बस के शीशे भी टूटते नजर आ रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। हालांकि बस कंपनी के टोडी मोड डिपो के नियंत्रण कक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में बस की सीटों व कुछ शीशों को नुकसान पहुंचा है। किसी यात्री को चोट लगने की जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें....
- शराब के शौकीनों को बड़ा झटका! इस राज्य में 15% महंगी हुई शराब
बीयर के शौकीनों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। तेलंगाना राज्य में बीयर की कीमतों में आज से 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इस वृद्धि के बाद अब बीयर की हर बोतल और कैन के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि आज से पहले वाली MRP वाली बीयर की बोतलें और कैन भी नए दरों पर बेची जाएंगी।