Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2025 02:43 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में बीते दिन दिए बयानों के बाद अब नेता कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने शाह पर निशाना साधा है। जयराम के अमित शाह से सवाल पूछते हुए कहा कि वो जम्मू-कश्मीर को पूरे राज्य का दर्जा कब वापस लौटाएंगे।
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में बीते दिन दिए बयानों के बाद अब नेता कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने शाह पर निशाना साधा है। जयराम के अमित शाह से सवाल पूछते हुए कहा कि वो जम्मू-कश्मीर को पूरे राज्य का दर्जा कब वापस लौटाएंगे।
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कब मिलेगा?
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर विस्तार से बात की, लेकिन यह नहीं बताया कि जब स्थिति बदल चुकी है, तो जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना था कि सरकार ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा।

जनगणना को लेकर सवाल उठाया
रमेश ने केंद्रीय गृह मंत्री से पूछा कि 2021 में जो जनगणना करानी थी, वह क्यों नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि जनगणना न कराने का एक बड़ा नतीजा यह हुआ है कि करीब 14 करोड़ भारतीयों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का लाभ नहीं मिल पा रहा है और 15 करोड़ लोग राशन से वंचित हैं।
अमित शाह के भाषण पर निशाना
जयराम रमेश ने अमित शाह के दो घंटे लंबे भाषण को चुनावी भाषण करार दिया, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकारों को निशाना बनाया, लेकिन महाराष्ट्र, मणिपुर और नागालैंड जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई टिप्पणी नहीं की। रमेश ने आरोप लगाया कि शाह ने असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया।