Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jan, 2025 12:48 PM
जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला हाल ही में कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मातारानी की भक्ति में लीन होकर एक भजन गाया। लाल चुनरी ओढ़े हुए फारूक अब्दुल्ला गायकों के साथ...
नेशनल डेस्क: जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला हाल ही में कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के धाम पहुंचे, जहां उन्होंने मातारानी की भक्ति में लीन होकर एक भजन गाया। लाल चुनरी ओढ़े हुए फारूक अब्दुल्ला गायकों के साथ सुर मिलाकर 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' भजन गाते नजर आए। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
माता वैष्णो देवी के भजन में लीन फारूक अब्दुल्ला
कटरा में एक आश्रम में आयोजित भजन कार्यक्रम में फारूक अब्दुल्ला ने गायक और बच्चों के साथ मिलकर 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये' भजन गाया। यह भजन भक्तिमय माहौल में गाया गया और फारूक अब्दुल्ला की आवाज़ और भक्ति ने सभी का दिल जीत लिया। उनके इस भावुक दृश्य को देख कर सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें जमकर सराहा। इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।
कटरा के स्थानीय लोगों का समर्थन
कार्यक्रम के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कटरा में चल रहे रोपवे निर्माण प्रोजेक्ट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने स्थानीय लोगों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि मंदिर का संचालन करने वाली संस्थाओं को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के हितों को नुकसान पहुंचे या उनकी समस्याएं बढ़ें। फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के लोगों की साहसिकता की तारीफ की और कहा कि स्थानीय लोगों ने बहादुरी से इस मुद्दे का विरोध किया और सरकार को यह समझाया कि सत्ता असल में जनता के पास है, न कि केवल सरकार के हाथों में।
कैलिफोर्निया का उदाहरण देते हुए फारूक अब्दुल्ला का बयान
फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के लोगों की चिंता और उनके संघर्ष के संदर्भ में कैलिफोर्निया का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा, "जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोग अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से माता के आशीर्वाद पर निर्भर हैं। लेकिन सत्ता में बैठे लोग इन लोगों की अनदेखी कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि जब दैवीय शक्ति प्रबल होती है, तो अन्य सभी चीजें गौण हो जाती हैं, और कैलिफोर्निया के घटनाक्रम इसका उदाहरण है।
धर्म और राजनीति को एक साथ नहीं देखने की अपील
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उनके पार्टी का दृष्टिकोण धर्म या राजनीति के चश्मे से चीजों को नहीं देखता। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी में भेदभाव की कोई जगह नहीं है और यह जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों के विकास और प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।