mahakumb

Jammu News: 44 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की मौत, रहस्यमय बीमारी बनी वजह

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jan, 2025 03:55 PM

jammu 17 members of three families died in 44 days

जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के बड्डाल गांव में 44 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। इन मौतों की जांच के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने गांव का दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के...

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के बड्डाल गांव में 44 दिन में तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। इन मौतों की जांच के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने गांव का दौरा किया। इस टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के निदेशक रैंक के अधिकारी ने किया। टीम ने रविवार शाम को राजोरी जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली।

गृह मंत्री का आदेश

गृह मंत्री अमित शाह ने 8 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच बड्डाल गांव में हुई इन रहस्यमय मौतों की जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था। यह गांव राजोरी शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित है।

 

यह भी पढ़ें: क्या है सेकेंडरी Infertility? जानिए इसके कारण और कितनी महिलाएं हैं इसकी शिकार

 

टीम का दौरा और जांच की शुरुआत

केंद्रीय टीम जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे बड्डाल गांव पहुंची और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। अधिकारियों के अनुसार टीम के गांव पहुंचने के समय यास्मीन कौसर (15) मोहम्मद असलम की छठी संतान की अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। यास्मीन की मृत्यु रविवार शाम को जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में हुई थी।

 

यह भी पढ़ें: बाबा Ramdev, आचार्य बालकृष्ण और दिव्य फार्मेसी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

 

वास्तविक कारणों की तलाश

केंद्रीय टीम ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राहत कार्य शुरू किया और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की योजना बनाई है। टीम में देश के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं जो इन मौतों के कारणों की जांच करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक मृतक व्यक्तियों ने अस्पताल में भर्ती होने से पहले बुखार, दर्द, उल्टी, अत्यधिक पसीना और बेहोशी की शिकायत की थी और कुछ ही दिनों में उनकी मृत्यु हो गई।

 

यह भी पढ़ें: पुरुषों की तुलना में महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे Cancer के मामले, शोध में हुआ खुलासा

 

गांव के पानी के स्रोत में संदिग्ध रसायन

प्रारंभिक जांच और सैंपल से यह पता चला कि इन मौतों का कारण संक्रामक बैक्टीरियल या वायरल रोग नहीं है और इसका सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने मृतकों के नमूनों में कुछ न्यूरोटॉक्सिन पाए हैं जिसके बाद विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

वहीं गांव के एक जल स्रोत में कुछ कीटनाशकों और पेस्टीसाइड्स के अवशेष पाए गए हैं जिसके बाद अधिकारियों ने उस जल स्रोत को सील कर दिया है और सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती का आदेश दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और केंद्रीय टीम एवं स्थानीय प्रशासन दोनों ही इस रहस्यमय घटनाक्रम के कारणों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!