जम्‍मू-कश्‍मीर : डोडा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

Edited By Rahul Singh,Updated: 16 Jul, 2024 08:59 AM

jammu and kashmir encounter with terrorists in doda 4 soldiers martyred

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार समते आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गई। जवानों ने मंगलवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में आखिरी सांस ली।

नैशनल डैस्क : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार समते आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गई। जवानों ने मंगलवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में आखिरी सांस ली। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक छद्म समूह 'कश्मीर टाइगर्स' ने ली है। 

अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया, हालांकि यह इलाका चुनौतीपूर्ण था और घने जंगल थे, जिसके कारण रात करीब 9 बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई।

अधिकारियों ने पुष्टि की कि मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से चार, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल था, बाद में दम तोड़ दिया। आतंकी समूह 'कश्मीर टाइगर्स' ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ और गोलीबारी तब शुरू हुई जब सुरक्षा बल "मुजाहिदीन" की तलाश में तलाशी अभियान चला रहे थे। 'कश्मीर टाइगर्स' वही समूह है जिसने 9 जुलाई को कठुआ में सेना के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। मंगलवार को समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके से सुबह के दृश्य दिखाए गए, जहां सोमवार रात को गोलीबारी हुई थी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!