Edited By Radhika,Updated: 11 Jan, 2025 04:16 PM
जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने का रेल यात्रियों को काफी समय से इंतजार था। अब यह ट्रेन जल्द ही चलने वाली है, जिससे यात्रा आसान और तेज हो जाएगी। कश्मीर को भारत के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले USBRL प्रोजेक्ट का काम पूरा हो...
नेशनल डेस्क: जम्मू और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने का रेल यात्रियों को काफी समय से इंतजार था। अब यह ट्रेन जल्द ही चलने वाली है, जिससे यात्रा आसान और तेज हो जाएगी। कश्मीर को भारत के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले USBRL प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों से जुड़ जाएगा।
<
>
कहा जा रहा है कि इस सुपर फास्ट (हाई-स्पीड) ट्रेन, केवल 3 घंटे 10 मिनट में दोनों शहरों के बीच की दूरी पूरी कर सकते हैं। इस नई ट्रेन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें इसका फसर्ट लुक सामने आया है। कहा जा रहा है कि श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ठंड में पानी को जमने से रोकने के लिए
सिलिकॉन हीटिंग पैड और हीटेड पाइपलाइन का इंतज़ाम किया गया है। वहीं ड्राइवर के केबिन में ट्रिपल एयर विंडस्क्रीन और हीटेड फिलामेंट लगाए गए हैं, इससे ड्राइवर को बर्फ जमने की समस्या का सामना नहीं करना होगा। यात्रियों के लिए कोच के अंदर ही वॉशरूम और खिड़कियों में हीटिंग सिस्टम का प्रावधान किया गया है। यह ट्रेन में माइनस 30 डिग्री टेंपरेचर में भी यात्रा संभव कर सकती है।