Rules Change: 1 जनवरी से  LPG Gas, UPI, EPFO पेंशन समेत होने जा रहे बड़े बदलाव,हर जेब पर पड़ेगा असर

Edited By Anu Malhotra,Updated: 30 Dec, 2024 05:02 PM

january 1 2025  rules change upi payment epfo  pension

1 जनवरी 2025 से कुछ अहम बदलाव होने जा रहे है जिससे आम लोगों की जेब पर भी असर पड़ेगा। इनमें UPI पेमेंट से लेकर EPFO पेंशन, अमेजन प्राइम मेंबरशिप, LPG गैस सिलेंडर की कीमतें और कारों की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे कई नियम शामिल हैं। ये बदलाव सीधे आपकी...

नेशनल डेस्क:  1 जनवरी 2025 से कुछ अहम बदलाव होने जा रहे है जिससे आम लोगों की जेब पर भी असर पड़ेगा। इनमें UPI पेमेंट से लेकर EPFO पेंशन, अमेजन प्राइम मेंबरशिप, LPG गैस सिलेंडर की कीमतें और कारों की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे कई नियम शामिल हैं। ये बदलाव सीधे आपकी दैनिक जीवनशैली और वित्तीय योजनाओं को प्रभावित करेंगे।

LPG Gas सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। माना जा रहा है कि 1 जनवरी को घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। बीते कुछ महीनों से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया है, जबकि 14 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं।

कारों की कीमतें बढ़ेंगी
नई साल पर Hyundai, Tata, Maruti Suzuki, Mercedes-Benz, और Audi जैसी कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेंगी। अगर दिसंबर में किसी कार की कीमत 7 लाख रुपये थी, तो जनवरी में यह बढ़कर करीब 7.21 लाख रुपये हो जाएगी।

EPFO पेंशन नियमों में राहत
पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2025 से एक बड़ा बदलाव होगा। अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें अलग से किसी सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

UPI में लेनदेन सीमा बढ़ी
UPI 123पे सेवा के तहत लेनदेन की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी जाएगी। इस सेवा के जरिए कीपैड फोन उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं।

अमेजन प्राइम मेंबरशिप के नए नियम
1 जनवरी से एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग की अनुमति होगी। अगर तीसरे टीवी पर देखना है, तो अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

फिक्स्ड डिपॉजिट के नियमों में बदलाव
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंशिंग कंपनियों के लिए नए प्रावधान लागू किए हैं। इन नियमों के तहत जनता से लिए गए डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों को लिक्विड एसेट्स सुरक्षित रखना और डिपॉजिट का बीमा कराना होगा।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!