Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Mar, 2025 03:51 PM

भारत की युवा शक्ति और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था अब दुनिया का ध्यान खींच रही है। जापान की पेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी निप्पॉन पेंट भी भारत में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी नए निवेश और फ्रेश हायरिंग करने की तैयारी में है।
नेशनल डेस्क। भारत की युवा शक्ति और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था अब दुनिया का ध्यान खींच रही है। जापान की पेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी निप्पॉन पेंट भी भारत में अपना विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी नए निवेश और फ्रेश हायरिंग करने की तैयारी में है।
भारत की अर्थव्यवस्था से प्रभावित हुआ निप्पॉन पेंट
निप्पॉन पेंट होल्डिंग्स के को-प्रेसिडेंट और NIPSEA ग्रुप के सीईओ वी स्यू किम ने कहा कि भारत की GDP तेजी से बढ़ रही है और यहां युवाओं की संख्या ज्यादा है जबकि बाकी कई देशों में लोग तेजी से बूढ़े हो रहे हैं। इसलिए भारत में निवेश के कई मौके हैं और हम यहां बड़े प्लान लेकर आए हैं।
भारत में कहां-कहां है निप्पॉन पेंट?
निप्पॉन पेंट ने 2006 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। अभी यह ऑटो रिफिनिश, डेकोरेटिव, इंडस्ट्रियल और ऑटोमोटिव पेंट्स में काम कर रही है।
➤ ऑटो रिफिनिश (वाहनों पर पेंटिंग से जुड़ा काम)
➤ डेकोरेटिव पेंट (घर, दीवारों के लिए पेंट)
➤ इंडस्ट्रियल पेंट (फैक्ट्रियों और मशीनों के लिए पेंट)
➤ ऑटोमोटिव पेंट (वाहन उद्योग से जुड़े पेंट, बर्जर पेंट्स के साथ मिलकर काम कर रही है)
भारतीय टीम का नेतृत्व
➤ कंपनी स्थानीय स्तर पर पेंट बनाती है और इसे विदेशों में निर्यात भी करती है।
➤ कंपनी के ऑटो रिफिनिश बिजनेस का नेतृत्व भारतीय शरद मल्होत्रा कर रहे हैं।
➤ भारतीय टीम दुनिया भर में कंपनी के कामकाज को संभाल रही है।
भारत में आ सकता है निप्पॉन पेंट का IPO?
निप्पॉन पेंट भारत में सिर्फ ऑर्गेनिक ग्रोथ पर ही नहीं बल्कि दूसरी कंपनियों का अधिग्रहण करने पर भी ध्यान दे रही है। बीते 2 सालों में निप्पॉन पेंट ने कई स्थानीय कंपनियों को खरीदा है जिससे उसने रेलवे सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। वहीं कंपनी तेजी से बढ़ते ऑटो रिफिनिश सेक्टर में भी अधिग्रहण की योजना बना रही है। भारत में IPO (शेयर बाजार में लिस्टिंग) को लेकर भी विचार किया जा रहा है क्योंकि भारतीय शेयर बाजार ने हाल के वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
अंत में कहा जा सकता है कि निप्पॉन पेंट भारत में निवेश बढ़ाने युवाओं को रोजगार देने और अपनी कंपनी को और बड़ा करने की योजना बना रही है। भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। कंपनी नए अधिग्रहण कर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी में है। भविष्य में निप्पॉन पेंट भारत में IPO भी लॉन्च कर सकती है।