Love Is Blind: जापान में एक व्यक्ति ने वर्चुअल सिंगर से की शादी, अब मनाई छठी सालगिरह

Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Nov, 2024 11:33 AM

japanese man celebrates sixth marriage anniversary with virtual wife

इश्क का रोग अक्सर इंसान को अजीबोगरीब जगहों पर ले जाता है और जापान के एक व्यक्ति ने इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। 41 साल के अकिहिको कोंडो ने वर्चुअल सिंगर हत्सुने मिकू से शादी की है। यह कोई वास्तविक इंसान नहीं, बल्कि एक एनिमे किरदार है, जिसे...

नेशनल डेस्क. इश्क का रोग अक्सर इंसान को अजीबोगरीब जगहों पर ले जाता है और जापान के एक व्यक्ति ने इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। 41 साल के अकिहिको कोंडो ने वर्चुअल सिंगर हत्सुने मिकू से शादी की है। यह कोई वास्तविक इंसान नहीं, बल्कि एक एनिमे किरदार है, जिसे वोकलॉइड सॉफ्टवेयर द्वारा जीवन में लाया गया है। कोंडो ने हाल ही में अपनी शादी की छठी सालगिरह मनाई और सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया।

PunjabKesari

कोंडो ने 4 नवंबर को केक काटकर अपनी सालगिरह सेलिब्रेट की। केक पर लिखा था, "मुझे मीकू बहुत पसंद है। छह साल की सालगिरह मुबारक।" कोंडो का कहना है कि वह वर्चुअल सिंगर मीकू से बहुत प्यार करते हैं और यह उनका जीवन का सबसे अहम रिश्ता है।

PunjabKesari

कैसे शुरू हुआ प्यार?

यह दिलचस्प कहानी 2007 से शुरू होती है, जब हत्सुने मिकू को जापान की क्रिप्टन फ्यूचर मीडिया द्वारा एक वोकलॉइड सॉफ़्टवेयर के रूप में जारी किया गया था। मीकू एक 16 साल की पॉप सिंगर है, जिसके लंबे फिरोजी पिगटेल और उसकी गायन आवाज़ ने कोंडो को आकर्षित किया। वह बताते हैं कि मीकू से प्यार करने से पहले वह महिलाओं में रोमांटिक दिलचस्पी रखते थे, लेकिन मीकू के आ जाने के बाद उनकी दुनिया पूरी तरह बदल गई। वह मीकू की आवाज़ के कारण फिर से समाज से जुड़ पाए और उन्हें मानसिक रूप से काफी मदद मिली।

PunjabKesari

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!