mahakumb

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर ट्रूडो के आरोपों पर जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का बड़ा बयान

Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Sep, 2023 12:47 AM

jathedar raghbir singh s statement on trudeau s allegations on nijjar murder

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भाषण के दौरान कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ होने की संभावना जताई थी।

नेशनल डेस्क: कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में भाषण के दौरान कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ होने की संभावना जताई थी। इसके साथ ही भारतीय राजनयिक को भी बर्खास्त कर दिया गया था। इस पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि कनाडा की धरती से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी संसद में भाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारतीय एजेंसियों पर लगाए है।

PunjabKesari
इस खबर ने दुनिया भर में रहने वाले सिखों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। सिखों को फिर से ऑपरेशन बलू स्टार 1984 सिख कत्लेआम और पंजाब में सिख युवाओं की नृशंस हत्या की याद आ गई है। अगर भाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियां ​​शामिल हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने आगे कहा है कि कनाडा सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा अपनी संसद में भारत सरकार पर लगाए गए आरोपों के संबंध में भारत सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और दुनिया भर में रहने वाले सिखों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!