Edited By Radhika,Updated: 17 Dec, 2024 02:29 PM
![jayant chaudhary made fun of priyanka gandhi s bag with bangladesh written](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_14_27_544732812priyanka-ll.jpg)
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैग इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सांसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में प्रियंका नए- नए बैग्स लेकर आ रही हैं। कभी उनके बैग पर 'मोदी अडानी भाई भाई' तो कभी 'फिलिस्तीन' या 'बांग्लादेश' लिखा हुआ देखा गया है।
नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बैग इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सांसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में प्रियंका नए- नए बैग्स लेकर आ रही हैं। कभी उनके बैग पर 'मोदी अडानी भाई भाई' तो कभी 'फिलिस्तीन' या 'बांग्लादेश' लिखा हुआ देखा गया है। उनके इन अलग- अलग बैग्स को देखकर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए एक कविता शेयर की है।
<
> इस कविता में बताया गया है कि आपको पास बैग ही बैग हैं। बैग इकट्ठे करना आपको पसंद है। आपके पास बैग है, जिनके भीतर कुछ नहीं है, सिवाए बैग के। बैग के भीतर ही बैग हैं। आपके पास पूरी जिंदगानी भर के लिए बैग हैं। अगर बैग के लिए कुछ ईनाम होते तो आपके पास बैग ही बैग होते। नहीं पता कि आपको इतने बैग की जरूरत क्यों है? जब आपको बैग के भीतर बैग ही रखने हैं। इस कविता के असली लेखक ब्रिटिश कवि ब्रायन बिलस्टन हैं, जिनका असली नाम पॉल मिलिचैप है।
आपको बता दें कि प्रियंका ने 10 दिसंबर को शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी अडानी भाई-भाई लिखा बैग लेकर संसद पहुंची थीं। इस बैग में एक ओर मोदी तो दूसरी तरफ अडानी की तस्वीर लगी थी। इसके बाद 16 दिसंबर को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए एक बैग लेकर संसद पहुंची थीं। उनके इस बैग पर 'फिलिस्तीन' लिखा हुआ था और साथ ही कुछ चिन्ह भी बने हुए थे।