Edited By Pardeep,Updated: 07 Aug, 2024 10:20 PM
बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू)के भीतहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय की गोली मारकर हत्या कर दी।
नेशनल डेस्कः बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू)के भीतहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विभव राय तमकुहा बाजार में सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। इस दौरान दो अपराधी अंदर आए और विभव राय की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वह भीतहा प्रखंड के गुलहरिया पंचायत के मुखिया और पैक्स अध्यक्ष भी रह चुके थे।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए बिहार -यूपी की सीमा को सील कर जगह-जगह सघन छापामारी की जा रही है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है।