mahakumb

NTA ने JEE Main 2025 सेशन 1 के नतीजे किए घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम

Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Feb, 2025 05:53 PM

jee main 2025 session 1 results out 14 score 100 percentile

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 11 फरवरी को JEE Main 2025 सेशन 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। इस साल, 14 छात्रों ने JEE Main सेशन 1 में परफेक्ट 100 NTA स्कोर हासिल किया है।

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज 11 फरवरी को JEE Main 2025 सेशन 1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने स्कोर देख सकते हैं। इस साल, 14 छात्रों ने JEE Main सेशन 1 में परफेक्ट 100 NTA स्कोर हासिल किया है। राजस्थान इस मामले में सबसे आगे है, जहां से पांच टॉपर हैं। 

12 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से
शीर्ष 14 में से 12 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से हैं, जबकि एक-एक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) श्रेणी से हैं। इसर्वोच्च स्कोर हासिल करने वाले छात्रों में से पांच राजस्थान से, दो-दो दिल्ली और उत्तर प्रदेश से तथा एक-एक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और महाराष्ट्र से हैं।

JEE Main 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी नतीजों से एक दिन पहले जारी की गई थी, जिसमें पुष्टि की गई थी कि विभिन्न शिफ्टों के 12 प्रश्न हटा दिए गए थे। NTA के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन प्रश्नों के लिए सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए। एनटीए ने इस साल 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को देश के बाद भी 15 शहरों में और देश के भीतर 304 शहरों के कुल 618 केंद्रों पर जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा आयोजित की थी। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम

परीक्षा का पहला संस्करण जनवरी-फरवरी में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। जेईई-मेन पेपर 1 और पेपर 2 के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए ‘शॉर्टलिस्ट' किया जाएगा। सफल छात्रों को 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश मिलता है। जेईई (मेन)-2025 परीक्षा के दोनों सत्र के बाद, पहले से बनाई गई नीति के अनुसार दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों की रैंक जारी की जाएगी। 

100 एनटीए स्कोर हासिल करने वाले 14 उम्मीदवार निम्नलिखित हैं:

  1. आयुष सिंघल, राजस्थान
  2. कुशाग्र गुप्ता, कर्नाटक
  3. दक्ष, दिल्ली (एनसीटी)
  4. हरसम्झा, दिल्ली (एनसीटी)
  5. राजित गुप्ता, राजस्थान
  6. श्रेयस लोहिया, उत्तर प्रदेश
  7. सक्षम जिंदल, राजस्थान
  8. सौरव, उत्तर प्रदेश
  9. विशद जैन, महाराष्ट्र
  10. अर्णव सिंह, राजस्थान
  11. शिवेन विकास तोषनीवाल, गुजरात
  12. साई मनोगना गुथिकोंडा, आंध्र प्रदेश
  13. ओम प्रकाश बेहरा, राजस्थान
  14. बानी ब्रता माजी, तेलंगाना

जेईई मेन रिजल्ट 2025 लाइव: परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का डेटा इस प्रकार है:

  • महिला उम्मीदवार: 4,24,810
  • पुरुष उम्मीदवार: 8,33,325
  • थर्ड-जेंडर उम्मीदवार: 1
  • कुल उम्मीदवारों की संख्या: 12,58,136
     

जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम कैसे देखें

  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • सत्र 1 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!