Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 May, 2024 03:25 PM
Jeep ने Avenger 4xe वर्जन ग्लोबली पेश कर दिया है। इसमें पेट्रोल इंटरनल कम्बशन इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। अब तक यह केवल इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन इंजन के साथ बेचा जाता था। जीप ने ऐलान किया है कि वे...
ऑटो डेस्क. Jeep ने Avenger 4xe वर्जन ग्लोबली पेश कर दिया है। इसमें पेट्रोल इंटरनल कम्बशन इंजन के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स जोड़ी गई हैं। अब तक यह केवल इलेक्ट्रिक और इंटरनल कम्बशन इंजन के साथ बेचा जाता था। जीप ने ऐलान किया है कि वे 2024 की चौथी तिमाही तक Avenger 4xe के ऑर्डर लेना शुरू कर देगी और यह दो ट्रिम - ओवरलैंड और अपलैंड में उपलब्ध होगी। कंपनी की एवेंजर को भारतीय बाजार में लाने की अभी तक कोई योजना नहीं है।
पावरट्रेन
Jeep Avenger 4xe में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है। इंजन 136 बीएचपी जेनरेट करता है और इलेक्ट्रिक मोटर्स प्रत्येक 29 बीएचपी उत्पन्न करने में सक्षम हैं। इंजन 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का उपयोग करके आगे के पहियों को पावर देता है। वहीं पीछे के पहियों को इलेक्ट्रिक मोटर्स द्वारा संचालित किया जाता है। यह गाड़ी 9.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 194 किमी प्रति घंटा है। जीप इस SUV की क्षमता और एफिशियंशी को बढ़ाने के लिए 48 वोल्ट हाइब्रिड सिस्टम भी दे रही है।