mahakumb

Jeet Adani and Diva Shah wedding: शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी और दिवा शाह, गौतम अडानी ने शेयर की तस्वीरें

Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Feb, 2025 08:40 PM

jeet adani and diva shah tied the knot gautam adani shared photos

भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह की शादी 7 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न हुई। यह एक निजी और छोटे समारोह के रूप में हुआ। गौतम अडानी ने अपने बेटे और बहू के साथ तस्वीरें साझा करते हुए इस खुशी के मौके का...

नई दिल्ली: भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह की शादी 7 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न हुई। यह एक निजी और छोटे समारोह के रूप में हुआ। गौतम अडानी ने अपने बेटे और बहू के साथ तस्वीरें साझा करते हुए इस खुशी के मौके का जश्न मनाया।

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ। यह एक छोटा और निजी समारोह था, जिसके कारण हम चाहकर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीर्वाद की कामना करता हूं।"
 

कौन हैं दिवा शाह?
जीत अडानी की बात करें तो वह गौतम अडानी के छोटे बेटे हैं और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह छह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का संचालन करते हैं और नवी मुंबई में सातवें हवाई अड्डे के निर्माण की देखरेख कर रहे हैं। जीत अडानी ने अपनी शिक्षा पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से की है। दिवा शाह, जो कि हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं, ने 2023 में जीत अडानी से सगाई की थी। दिवा के पिता की कंपनी मुंबई और सूरत में हीरा व्यापार करती है।

'मंगल सेवा' का संकल्प लिया
इसके अलावा, गौतम अडानी ने बताया कि शादी के इस खास अवसर पर जीत और दिवा ने 'मंगल सेवा' का संकल्प लिया है। दोनों ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने का वादा किया है। गौतम अडानी ने इसे अपने जीवन का अत्यधिक संतोषजनक क्षण बताया और कहा कि यह प्रयास दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों के जीवन को खुशहाल बनाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!