Edited By Rahul Rana,Updated: 25 Dec, 2024 08:56 AM
जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में धुआं निकलने की घटना सामने आई। हावड़ा की ओर जा रही इस ट्रेन के बी4 बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई और वे अपनी जान...
नेशनल डेस्क। जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस में धुआं निकलने की घटना सामने आई। हावड़ा की ओर जा रही इस ट्रेन के बी4 बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई और वे अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन के रुकने से पहले ही बोगी से कूदने लगे। इस घटना से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
क्या हुआ घटना के दौरान?
: ट्रेन झाझा स्टेशन पर पहुंचने वाली थी उसी दौरान यात्रियों ने बी4 बोगी से धुआं निकलते देखा।
: धुआं देखकर यात्रियों ने घबराकर बोगी से बाहर कूदना शुरू कर दिया।
: ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकने से पहले ही बोगी लगभग खाली हो गई और यात्री इधर-उधर भागने लगे।
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ट्रेन के चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गाड़ी को तुरंत रोक दिया और कंट्रोल रूम एवं स्टेशन प्रबंधक को घटना की सूचना दी। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
क्या था धुएं का कारण?
रेलवे अधिकारियों की जांच में पता चला कि ट्रेन की ब्रेक बाइंडिंग में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था।
: ब्रेक बाइंडिंग के फंसे होने से गर्मी पैदा हो रही थी जिससे धुआं निकलने लगा।
: इस समस्या को ठीक करने के लिए यांत्रिकी विभाग के अधिकारी तुरंत काम में जुट गए।
स्थिति पर कैसे पाया गया काबू?
: ब्रेक बाइंडिंग को सुधारने के लिए करीब 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत की गई।
: यांत्रिकी विभाग और स्टेशन प्रबंधन ने मिलकर इस खराबी को ठीक किया।
: स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
यात्रियों से अपील
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं में घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें। रेलवे की टीम ऐसी आपात स्थितियों को संभालने के लिए तैयार रहती है।
वहीं यह घटना एक बार फिर से रेलवे के लिए सुरक्षा प्रबंधन की आवश्यकता को रेखांकित करती है लेकिन अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।