Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Mar, 2025 04:53 PM

झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की जीभ काट दी। घटना ज्योति नगर में घटित हुई, जहां कन्हैयालाल सेन और उनकी पत्नी रवीना सेन रहते हैं।
नेशनल डेस्क. झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति की जीभ काट दी। घटना ज्योति नगर में घटित हुई, जहां कन्हैयालाल सेन और उनकी पत्नी रवीना सेन रहते हैं।
जानकारी के अनुसार, कन्हैयालाल और रवीना का विवाह लगभग डेढ़ महीने पहले हुआ था। हाल ही में रवीना अपने मायके से लौटी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि रवीना ने गुस्से में आकर कन्हैयालाल की जीभ काट दी।
घटना के बाद कन्हैयालाल को गंभीर हालत में बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं घटना के बाद रवीना ने घर के अंदर खुद को बंद कर लिया और आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना की सूचना मिलने पर बकानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने रवीना को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। अभी तक कन्हैयालाल के परिवार की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।