Edited By Pardeep,Updated: 25 Nov, 2024 10:53 PM
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात आग लगने की घटना के बाद बचाए गए 39 नवजात शिशुओं में से सोमवार को एक और बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात आग लगने की घटना के बाद बचाए गए 39 नवजात शिशुओं में से सोमवार को एक और बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में 15 नवंबर की रात आग लगने से झुलसने और दम घुटने से 10 बच्चों की मौत हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक, आग लगने की घटना के दौरान बचाए गए 39 बच्चों में से आठ बच्चों की मौत बीमारी के कारण हो गई है।