मरणोपरांत जाह्नवी कंडुला को मिलेगी मास्टर डिग्री, यूनिवर्सिटी ने किया ऐलान, अमेरिका में पुलिस वैन की टक्कर से गई थी जान

Edited By Yaspal,Updated: 16 Sep, 2023 07:51 PM

jhanvi kandula will get master s degree posthumously university announced

भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को मरणोपरांत मास्टर डिग्री प्रदान की जाएगी। ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी' के चांसलर ने यह घोषणा की

इंटरनेशनल डेस्कः भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला को मरणोपरांत मास्टर डिग्री प्रदान की जाएगी। ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी' के चांसलर ने यह घोषणा की। इस साल 23 जनवरी को तेज गति से आ रही पुलिस की एक कार ने कंडुला को टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। चांसलर ने उम्मीद जताई कि कंडुला की मौत के मामले की जांच न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करेगी। कंडुला को ‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी' के सिएटल परिसर से सूचना प्रणाली में इस साल दिसंबर में मास्टर की डिग्री प्राप्त होनी थी।
PunjabKesari
छात्रा के परिवार ने कहा कि वह भारत में रह रही अपनी मां की मदद करने के लिए काम कर रही थीं। कंडुला जब 23 जनवरी 2023 को सड़क पार कर रही थी, तब पुलिस के एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। इस वाहन को केविन डेव नाम का अधिकारी चला रहा था। वह मादक पदार्थ के ‘ओवरडोज' से जुड़े एक मामले की सूचना पर गति सीमा का उल्लंघन करके 119 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिक रफ्तार से वाहन चला रहा था।
PunjabKesari
सिएटल पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को जारी किए गए ‘बॉडीकैम फुटेज' में अधिकारी डेनियल ऑडरर को इस घातक दुर्घटना के बारे में हंसकर बात करते हुए पाया गया। इसी के साथ वह डेव की गलती की गुंजाइश को खारिज करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बॉडीकैम रिकॉर्डिंग वीडियो में ऑडररन को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘हां, बस एक चेक काटो... 11,000 अमेरिकी डॉलर का। वह वैसे भी 26 साल की थी। उसके जीवन की कीमत मामूली थी।''
PunjabKesari
‘नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी' के चांसलर केनेथ डब्ल्यू हेंडरसन ने कंडुला की मौत की मौत पर दुख जताते हुए यूनिवर्सिटी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी एक बयान में शुक्रवार को कहा, ‘‘उसकी कमी छात्रों, कर्मचारियों और शिक्षकों को बहुत खलेगी। विश्वविद्यालय ने जाह्नवी को उसकी डिग्री मरणोपरांत देने की योजना बनाई है। यह डिग्री परिवार को सौंपी जाएगी।'' उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में विशेष रूप से भारतीय छात्र समुदाय इस त्रासदी और उसके बाद हुए घटनाक्रम से बहुत प्रभावित हुआ है। चांसलर ने कहा, ‘‘हम आपके साथ से खड़े हैं और उम्मीद करते हैं कि जांच न्याय और जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!