mahakumb

झारखंड में नई शराब नीति पर गरमाई सियासत, चंद्रप्रकाश चौधरी ने CM हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Feb, 2025 11:46 AM

jharkhand new liquor policy chandra prakash choudhary expressed objection

झारखंड में एक अप्रैल से नई उत्पाद नीति लागू होने जा रही है। इससे पहले लोकसभा सदस्य चंद्रप्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस नई उत्पाद नियमावली (उत्पाद मदिरा खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती का संचालन) 2025 की कुछ...

नेशनल डेस्क. झारखंड में एक अप्रैल से नई उत्पाद नीति लागू होने जा रही है। इससे पहले लोकसभा सदस्य चंद्रप्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस नई उत्पाद नियमावली (उत्पाद मदिरा खुदरा बिक्री हेतु दुकानों की बंदोबस्ती का संचालन) 2025 की कुछ विसंगतियों पर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने इस नीति को लेकर कई आपत्तियां और सुझाव भी दिए हैं।

शराब माफिया का प्रभाव 

लोकसभा सदस्य चंद्रप्रकाश चौधरी ने इस नियमावली पर शराब माफिया के प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस नियमावली में शराब माफिया के बड़े गिरोह का असर दिख रहा है। विशेष रूप से मॉडल शॉप और डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की खुदरा बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव गलत है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस नियमावली में बदलाव नहीं किया गया, तो वह कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।

नई उत्पाद नीति के ड्राफ्ट में क्या शामिल है? 

नई उत्पाद नीति के ड्राफ्ट में कई महत्वपूर्ण नियमावली शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से:

1. झारखंड उत्पाद (मदिरा की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों की बंदोबस्ती एवं संचालन) नियमावली 2025।

2. झारखंड मदिरा का भंडारण एवं थोक बिक्री (संशोधन) नियमावली 2025।

3. औद्योगिक अल्कोहल एवं ईथेनाल के उत्पादन, आयात, निर्यात और परिवहन से संबंधित नीति।

4. झारखंड उत्पाद होटल, रेस्तरां, बार एवं क्लब (अनुज्ञापन एवं संचालन) (संशोधन) नियमावली 2025।


आपत्ति और सुझाव की तारीख 16 फरवरी तक 

नई उत्पाद नीति लागू करने से पहले सरकार ने लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे थे, जिनकी आखिरी तारीख 16 फरवरी थी। इस दौरान लोकसभा सदस्य चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी अपनी आपत्ति और सुझाव प्रस्तुत किए हैं।

रायरंगपुर में छापेमारी, भारी मात्रा में शराब जब्त 

इसी बीच रायरंगपुर में आबकारी विभाग ने एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया। आबकारी उपाधीक्षक सौम्य रंजन बेहरा के नेतृत्व में यह छापेमारी रायरंगपुर उप-जिला आबकारी रेंज की टीम ने की। छापेमारी के दौरान तिरिंग थाना अंतर्गत बागेडीही, बड़ेपोटका और मल्लिकेडम क्षेत्रों से 128 लीटर देशी शराब और 5200 लीटर महुआ का पाउच जब्त किया गया। इस मामले में तिरिंग थाना अंतर्गत मल्लिकेडम गांव के पुचु मरांडी को गिरफ्तार भी किया गया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।


इस छापेमारी में रायरंगपुर आबकारी थाना प्रभारी प्रहलाद सामल, संयुक्त उपनिरीक्षक सुधांशु बेहरा, कांस्टेबल दिलीप कुमार जेना और अन्य कर्मचारी भी शामिल थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!