Jio ने लॉन्च किए 5G Plans, अब 349 रुपये में मिलेगा इतना GB डेटा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By Yaspal,Updated: 27 Jun, 2024 07:37 PM

jio launched 5g plans now you will get this much gb data for 349 rupees

रिलायंस इंडस्ट्री के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5G प्लान लॉन्च कर दिए हैं। नए 5G प्लान 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे। नए 5G प्लान्स अब 449 रुपये में 28 दिन के लिए 3GB प्रतिदिन डाटा मिलेगा

नेशनल डेस्कः रिलायंस इंडस्ट्री के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी जियो ने 5G प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो तीन जुलाई से मोबाइल सेवाओं की दरों में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। जियो लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत उद्योग नवोन्मेषण को आगे बढ़ाने और 5G और एआई प्रौद्योगिकी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।” 
PunjabKesari
नए 5G प्लान 3 जुलाई से उपलब्ध होंगे। नए 5G प्लान्स अब 449 रुपये में 28 दिन के लिए 3GB प्रतिदिन डाटा मिलेगा। वहीं, 399 रुपये में अनलिमिटेड कॉल्स और 2.5GB/day डेटा मिलेगा। इसी प्रकार 299 रुपये के रिचार्ज को बढ़ाकर 349 रुपये का कर दिया गया है। 155 रुपये का रीचार्ज अब 189 रुपये में मिलेगा। 209 का रिचार्ज 249 में, 239 का 299 में मिलेगा। इन सभी प्लान्स की वेलेडिटी 28 दिनों की है।

वहीं, दो महीने के प्लान्स में 479 रुपये का प्लान अब 579 रुपये में मिलेगा। 533 का प्लान अब 629 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों प्लान की वेलेडिटी 56 दिन है। इसके अलावा, 84 दिन के प्लान की कीमत 395 का प्लान 479 रुपये में, 666 का 799 रुपये में, 719 का 859 रुपये में, 999 का प्लान 1199 रुपये में मिलेगा। इन सभी की वेलेडिटी 84 दिनों की है।

इसके अलावा जियो ने वार्षिक प्लान भी लॉन्च किए हैं। 1599 का प्लान अब 1899 रुपये में मिलेगा। इसमें 24GB डेटा 336 दिनों के लिए मिलेगा। वहीं, 2999 का प्लान अब 3599 में मिलेगा। इसकी वेलेडिटी 365 दिनों की रहेगी। साथ ही 2.5GB/day डेटा मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!