mahakumb

Jio का नया धमाकेदार ऑफर: 31 जनवरी तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, चुने ये 3 शानदार Plans

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jan, 2025 11:59 AM

jio s new explosive offer unlimited 5g data will be available till january 31

रिलायंस जियो ने अपने अनलिमिटेड 5G डेटा वाले एक खास प्रीपेड प्लान को बंद करने का ऐलान किया है। वहीं इस प्लान को पहले 11 जनवरी तक बंद किया जाना था लेकिन अब कंपनी ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दी है। यदि आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो...

नेशनल डेस्क। रिलायंस जियो ने अपने अनलिमिटेड 5G डेटा वाले एक खास प्रीपेड प्लान को बंद करने का ऐलान किया है। वहीं इस प्लान को पहले 11 जनवरी तक बंद किया जाना था लेकिन अब कंपनी ने इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दी है। यदि आप इस प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास अब 31 जनवरी तक का समय है।

2025 रुपये का प्लान

जियो का 2025 रुपये वाला प्लान बहुत पॉपुलर है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड 5G डेटा और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, आपको हर दिन 2.5GB 4G डेटा मिलता है और इसकी वेलिडिटी 200 दिन (लगभग 6 महीने) है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

 

PunjabKesari

 

बेनिफिट्स के साथ अतिरिक्त ऑफर

इस प्लान में आपको 2,150 रुपये के वैल्यू-बैक कूपन भी मिलते हैं। इन कूपनों का उपयोग आप विभिन्न ऑफर्स में कर सकते हैं:

➤ Ajio पर 2,999 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 500 रुपये की छूट।
➤ EaseMyTrip.com पर फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये तक की छूट।
➤ Swiggy पर 499 रुपये या उससे अधिक के ऑर्डर पर 150 रुपये की छूट।

 

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट पीड़ित की चुराई बाइक, मरा हुआ समझकर सड़क पर छोड़ा… फिर ‘कर्मा’ ने सिखाया सबक

 

601 रुपये का खास कूपन

इसके अलावा जियो ने एक और शानदार कूपन पेश किया है। 601 रुपये का कूपन आपको अपने दोस्तों या परिवार को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा गिफ्ट करने की सुविधा देता है लेकिन इस गिफ्ट का लाभ पाने के लिए जिस यूजर को यह गिफ्ट दिया जाएगा उसके पास कम से कम 1.5GB 4G डेटा वाला प्लान होना चाहिए।

 

PunjabKesari

 

859 रुपये और 198 रुपये के प्लान

जियो के पास और भी कई प्लान्स हैं जिनमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।

859 रुपये का प्लान: इसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB 5G डेटा मिलता है।
198 रुपये का प्लान: यह सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान है लेकिन इसकी वैलिडिटी सिर्फ 14 दिन की है।

यदि आप जियो के 5G प्लान का फायदा उठाना चाहते हैं तो 31 जनवरी तक इन ऑफर्स को जरूर चेक करें। ये प्लान्स सिर्फ 5G डेटा ही नहीं बल्कि कई अतिरिक्त बेनिफिट्स भी प्रदान करते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!