Jio TV प्लस टू इन वन ऑफर: एक कनेक्शन से चलाएं 2 टीवी, फ्री में मिलेंगे 13 OTT ऐप्स

Edited By Utsav Singh,Updated: 21 Aug, 2024 07:29 PM

jio tv plus 2 in 1 offer run 2 tvs with one connection

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए जियो टीवी प्लस टू इन वन ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक अब एक ही जियो एयर फाइबर कनेक्शन से दो टीवी एक साथ चला सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स और 13 ओटीटी एप्स की सुविधा...

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए जियो टीवी प्लस टू इन वन ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक अब एक ही जियो एयर फाइबर कनेक्शन से दो टीवी एक साथ चला सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स और 13 ओटीटी एप्स की सुविधा मिलती है। यह सेवा जियो टीवी प्लस एप के माध्यम से उपलब्ध है। जियो टीवी प्लस एप 10 भाषाओं और 20 कैटेगरी में 800 डिजिटल टीवी चैनलों तक पहुंच प्रदान करता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ता एक ही लॉगिन से 13 से अधिक लोकप्रिय ओटीटी एप्स का आनंद ले सकते हैं।

 ये हैं Jio TV प्लस एप की प्रमुख विशेषताओं
जियो टीवी प्लस एप की प्रमुख विशेषताओं में सिंगल साइन-ऑन विकल्प, स्मार्ट टीवी रिमोट संगतता, और पर्सनलाइज्ड कंटेंट शामिल हैं। ग्राहक स्मार्ट फिल्टर्स का उपयोग करके आसानी से चैनल खोज सकते हैं, प्लेबैक स्पीड को नियंत्रित कर सकते हैं और पहले से प्रसारित शो भी देख सकते हैं। यह सेवा सभी जियो एयर फाइबर प्लान्स पर उपलब्ध है। वहीं, जियो फाइबर पोस्टपेड में यह 599 रुपए, 899 रुपए और इससे अधिक के प्लान्स पर उपलब्ध है। जियो फाइबर प्रीपेड में यह 999 रुपए और इससे अधिक के प्लान्स पर उपलब्ध है।

जियो टीवी एप पर उपलब्ध प्रमुख चैनलों और ओटीटी एप्स में कलर्स टीवी, स्टार प्लस, और ज़ी टीवी जैसे लोकप्रिय नेटवर्क शामिल हैं। इसके साथ ही डिज़नी प्लस, हॉटस्टार, सोनी लिव, और ज़ी फाइव जैसे ओटीटी प्लेटफार्म भी उपलब्ध हैं। 

इस तरह से आप कर सकते हैं शुरू 
शुरू करने के लिए, अपने स्मार्ट टीवी के एप स्टोर से जियो टीवी प्लस एप डाउनलोड करें, अपने पंजीकृत जियो फाइबर या जियो एयर फाइबर मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और तुरंत विशाल कंटेंट लाइब्रेरी का आनंद लेना शुरू करें। इस ऑफर के साथ, जियो टीवी तेजी से भारत का सबसे बड़ा कंटेंट एग्रीगेटर प्लेटफार्म बनता जा रहा है, जो विभिन्न प्लेटफार्म्स पर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क या कनेक्शन के मनोरंजन तक निर्बाध पहुंच प्रदान करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!