mahakumb

J&K: राजौरी में पेट्रोलिंग के दौरान बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना के 6 जवान घायल

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Jan, 2025 02:49 PM

jk massive blast loc in rajouri 6 army personnel injured

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक अग्रिम गांव में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ। सेना के छह जवान इसकी चपेट में आने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक अग्रिम गांव में बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ। सेना के छह जवान इसकी चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबरों की मानें तो उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

सुबह 10.45 पर हुआ विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि सैनिक गश्त पर थे, तभी नौशेरा सेक्टर में खंबा किले के पास सुबह करीब 10.45 बजे एक सैनिक गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया।अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं।

रक्षा मंत्री ने जम्मू में 108 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जम्मू के अखनूर सीमावर्ती क्षेत्र में 108 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक ऐतिहासिक संग्रहालय का उद्घाटन किया। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ यहां पहुंचे रक्षा मंत्री सिंह का स्वागत उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

सिंह ने टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित नौवें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। संग्रहालय में जम्मू कश्मीर में अनेक युद्धों में इस्तेमाल किए गए हथियारों और युद्ध के नायकों की मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि समारोह में जम्मू, अखनूर, पल्लनवाला, रखमुठी, नौशेरा और सुंदरबनी से आए 1,000 से अधिक पूर्व सैनिकों के भाग लेने की संभावना है।





 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!