Edited By Parveen Kumar,Updated: 30 Sep, 2024 10:40 PM
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अक्टूबर का पहला दिन खास है। सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग 1 अक्टूबर को एक रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है।
नेशनल डेस्क : प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अक्टूबर का पहला दिन खास है। सरकार के निर्देश पर क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग 1 अक्टूबर को एक रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है।
यह मेला कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में होगा, जहां युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर मिलेंगे। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि युवा सुबह 10 बजे से पहले कार्यालय में संपर्क करके विभिन्न कंपनियों के साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के साक्षात्कार लेने के लिए मौजूद रहेंगे। इस मेले में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकृत युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन जो युवा पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें भी ऑन द स्पॉट पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी। चयनित युवाओं को तुरंत जॉइनिंग लेटर भी दिया जाएगा।