Edited By ,Updated: 10 Apr, 2017 12:45 PM
![jokes on modi and yogi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_4image_12_47_568836161yogi-modijoke-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं पूरे राज्य में योगी-योगी हो रहा है। सीएम योगी ने राज्य की कमान संभालते ही कई कड़े कदम उठाए हैं।
नैशनल डैस्कः उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं पूरे राज्य में योगी-योगी हो रहा है। सीएम योगी ने राज्य की कमान संभालते ही कई कड़े कदम उठाए हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी को लेकर जोक्स की आंधी-सी चल पड़ी है।
UP special चाहे भैंसा मुर्ग़ा बकरा अंडा सब्ज़ी सब बंद कर दीजिए!
लेकिन तनिक इ रोमियो वाले में थोड़ा ढील दीजिए पांच दिन से नहीं देखे हैं उसे
ट्विटर से लेकर whatsapp तक न जाने योगी-मोदी को लेकर कितने जोक्स ट्रेंड कर रहे हैं। कई यूजर्स ने एंटी-रोमियो को लेकर तो कईयो ने गाय को लेकर कमेंट कर डाले, इतना ही नहीं एक कुंवारा आदमी ही कामयाब हो सकता है इस पर भी काफी यूजर्स ने चुटकले तैयार किए हैं। दरअसल मोदी और योगी दोनों ही गृहस्थ जीवन से दूर हैं।
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_54_275469032whatsapp-joke-ll.jpg)
बता दें कि योगी के एंटी-रोमियो दल राज्य में जितनी तारीफ बटोर रहे हैं उससे कहीं ज़्यादा आलोचना भी हो रही है क्योंकि कई लोगों को बेमतलब ही इस मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गाय को लेकर भी गौरक्षकों ने कमर कस ली है। इस मामले में कई बेकसूर लोगों को पीट तक दिया गया। हाल ही में समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने भेंट में मिली गाय लौटा दी है कि कही गौरक्षकों की गाज उनपर न गिर जाए।
इधर योगी जी लड़कियों से मिलने नही दे रहे
.
.
.
.
.
.
.
उधर मोदी जी ने प्रोटोकाल तक तोड़ दिया
.
हसीना से मिलने को ......
एक नजर मोदी और योगी पर बने चुटकलों के ऊपर
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_504749084yogi-adityanath-joke-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_412866851yogi-akhilash-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_331592414yogi-marriage-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_252033944yogi-adityanath-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_146891966yogi-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_55_047365880yogi jokess-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_54_545811833yogi aditya-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_54_179842871up-cm--ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_54_086712662up cm yogi-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_53_510904043modi-shah-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_53_280652471jokes-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_52_573338381joke-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_52_443860871funny-jokes yogi-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_52_176326016cm-yogi-adityanath-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_52_021264998cartoon yogi-ll.jpg)
![PunjabKesari](http://static.punjabkesari.in/multimedia/12_52_098795507cartoon-ll.jpg)